VIDEO: बहन की विदाई पर भाई ने बोल दिया कुछ ऐसा, फिर चाहकर भी ना रो पाई दुल्हन
Dulhan Ka Funny Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि विदाई का समय है और दुल्हन भावुक है। उसकी आंखों से आंसू टपक रहे हैं। मगर तभी भाई ने ऐसी बात बोल दी कि बेचारी चाहकर दोबारा नहीं रो पाई।



अपनी विदाई पर ना रो पाई दुल्हन। (Photo/Instagram)
Dulhan Ka Funny Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया की दुनिया सबसे ज्यादा मजेदार मानी गई है। यहां ऐसे-ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं कि तुरंत हंसी छूट जाती है। मगर कई बार इतनी हंसी आती है कि पेट तक दुखने लगता है। अभी ठीक वैसा ही वीडियो सामने आया है जो किसी को भी हंसाने के लिए काफी है। वीडियो दुल्हन से जुड़ा है जिसका विवाह संपन्न हो चुका है और विदाई की तैयारी है। दुल्हन पालकी में बैठी और उसके भाईयों ने इसे कंधे पर उठाया हुआ है। इसमें देखेंगे कि दुल्हन विदाई के समय भावुक होती है और उसके आंसू तक निकल आते हैं।
रोने की जगह आने लगी हंसी
मगर इसी बीच भाई ने ऐसा कुछ बोल दिया कि बहन के आंसू टपकने तुरंत बंद हो गए। उसके रोने की आवाज भी बंद हो गई। इसके लिए उलट दुल्हन अपनी विदाई पर रोने की जगह हंसते हुए नजर आती है। दुल्हन विदाई पर फिर रोने की कोशिश करती है मगर बेचारी चाहकर भी रो नहीं पाती है। मजेदार वीडियो में देखेंगे कि विदाई पर जब दुल्हन रोती है तभी भाई कहता है रो ले बेटा। तुझे दस रुपये मिलेंगे। अब दूसरा भाई भी उसे दस रुपये देने के लिए कहता है। अब इतना सुनना था और बेचारी दुल्हन के आंसू टपकने बंद हो गए।
देखिए वीडियो
दुल्हन विदाई पर रोने की कोशिश करती है मगर बार-बार उसकी हंसी छूट जाती है। आखिर हारकर दुल्हन खुद को ना रोने पर गुस्सा होती है। वीडियो में दुल्हन कहती है कि उसे अब रोने भी नहीं दिया जा रहा है। फ्रेम में ये एक ऐसा हिस्सा है जो सबसे ज्यादा मजेदार लगता है। मालूम हो कि वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसे इंस्टाग्राम पर sarif_video नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
Viral Video: फ्रांसीसी यू-ट्यूबर ने शेयर किया भारतीय ट्रेन में 46 घंटे सफर करने का अनुभव, यूजर्स ने कहा- 'पागलपन'
College Girl: 'छम्मक छल्लो' गाने पर कॉलेज की लड़कियों ने बिखेरा जलवा, कातिल अदाएं देख यूजर्स हुए दीवाने
इस जुगाड़ से आप भी अपने मिक्सर के ब्लेड को बना सकते हैं धारदार, तरीका देख यूजर्स बोले - ई भी होता है क्या
Viral Video: बंदर को लिप किस करने जा रहा था शख्स, फिर जो हुआ उसे देखकर दिनभर हंसते रहेंगे
बांस से ही बना दिया देसी रोलर कोस्टर, राइड करते बच्चों को देख यूजर्स बोले - इस नजारे ने बचपन याद दिला दिया
Who Won Yesterday IPL Match 14 April 2025, LSG vs CSK: लखनऊ के खिलाफ चेन्नई ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स
IPL Ank Talika 2025, Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
GigaChat 2.0: पावरफुल न्यूरल नेटवर्क एसिस्टेंट अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध
अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में जोरदार भूकंप, सैन डिएगो के निकट लगे तेज झटके
तहव्वुर राणा को सता रहा कसाब जैसी सजा का डर, बार-बार ले रहा कानूनी प्रक्रिया की जानकारी!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited