जिंदा रहने के लिए यहां के लोग ले रहे हैं जंगलों में ट्रेनिंग, 25 साल तक चलने वाले खाने का कर रहे इंतजाम
Viral News: ब्रिटिश सरकार ने अभी तक ब्रिटेनवासियों से युद्ध से बचने के लिए अपनी किट तैयार करने के लिए नहीं कहा है, मगर वे इस बारे में सलाह के कुछ पन्ने तैयार कर रहे हैं कि यदि अन्य आपदाएं आती हैं तो हमें क्या करना चाहिए।

सामान जुटाने में व्यस्त शख्स। (फोटो क्रेडिट: metro.co.uk)
Viral News: यूरोपीय संघ ने अपने लगभग 450 मिलियन नागरिकों को '72 घंटे की सर्वाइवल किट' तैयार करके युद्ध या प्राकृतिक आपदा के लिए तैयार रहने को कहा है। कहा जा रहा है कि, ये अलर्ट तीसरे विश्व युद्ध की आहट होते ही जारी किया गया है। ब्रिटेन की जनता में सर्वाइवल ट्रेनिंग की मांग 75 फीसदी तक बढ़ गई है। वहां के लोग वर्ल्ड वॉर की विषम परिस्थितियों में जिंदा रहने के लिए इंतजाम करने में जुटे हैं। इतना ही नहीं ब्रिटेन में लोग कठोर समय और वातावरण के लिए कपड़े जमा कर रहे हैं।
खाने-पीने के प्रबंध में जुटे लोग
स्टोर मालिकों का कहना है कि, पानी फिल्टर करने वाले उपकरणों की कमी है जो बारिश के पानी को पीने के लिए सुरक्षित बनाते हैं। 25 साल तक चलने वाले मीट के डिब्बे, सैन्य श्वासयंत्र और राशन पैक स्टोर की हद से ज्यादा डिमांड है। वहीं, ये भी बताया गया है कि, जंगल में जीवित रहने की ट्रेनिंग लेने के लिए बुशक्राफ्ट कोर्स करना पड़ता है जिसमें दाखिला लेने वाले लोगों की संख्या में पिछले दो सालों में 75% की वृद्धि हुई है।
विशेषज्ञों की राय के बारे में जानें
मेट्रो की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश सरकार ने अभी तक ब्रिटेनवासियों से युद्ध से बचने के लिए अपनी किट तैयार करने के लिए नहीं कहा है, मगर वे इस बारे में सलाह के कुछ पन्ने तैयार कर रहे हैं कि यदि अन्य आपदाएं आती हैं तो हमें क्या करना चाहिए। ग्लासगो विश्वविद्यालय के वैश्विक सुरक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर पीटर जैक्सन का कहना है कि भंडार का यह आदेश साइबर संघर्ष से प्रेरित है, न कि सैन्य संघर्ष के डर से। उन्होंने मेट्रो से कहा, 'रूस बहुत सक्षम है और राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे पर बहुत परिष्कृत हमले करने के लिए इच्छुक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

कर्नाटक से केदारनाथ तक पैदल आने में इन लोगों को लगे दो महीने, 70 की उम्र में 27 सा जोश देख हैरान हुए यूजर्स, VIDEO

भारतीय खाना खाने के बाद ये विदेशी कपल हुआ दीवाना, तारीफ में कही ऐसी बात; वायरल हो रहा VIDEO

4 ई-मेल, 15 फोन कॉल्स और 45 मैसेज...रिक्रूटर से तंग आकर शख्स ने कैंसल किया इंटरव्यू, सामने आए ऐसे रिएक्शन

क्या AI भविष्य में स्कूल होंगे ? डुओलिंगो के सीईओ की भविष्यवाणी हुई वायरल, जानिए अपने दावे में क्या कहा

मगरमच्छ को पकड़ा फिर सीने से लगाकर नाचने लगा शख्स, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited