बचपन में जिस बबल रैप को खूब फोड़ा करते थे, अब मार्केट में उसके आउटफिट भी आने लगे हैं, यकीन न आए तो खुद देख लीजिए
सोशल मीडिया पर बबल रैप से बने कपड़ों की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन्हें देखने के बाद आपका दिमाग हिल जाएगा। ये वही बबल रैप है, जिसे हम सभी बचपन में दबा-दबाकर फोड़ा करते थे।
मार्केट में आया बबल रैप वाला कपड़ा (Instagram)
मुख्य बातें
- ये है बबल रैप वाला कपड़ा
- मार्केट में मचा रहा तहलका
- जमकर वायरल हो रहे ये फोटोज
Bubble Wrap Dress: मार्केट में कब क्या नया आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। लोग फैशन में इतने डूब चुके हैं कि क्या पहन लें, ये भी नहीं पता। हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई, जो इतनी कमाल की है कि देख पुरानी यादें ताजा हो जाए। दरअसल, इस पोस्ट में आपको कुछ कपड़े नजर आएंगे, जिसमें वेस्टर्न ड्रेस की कुछ वैरायटी हैं, जैसे - कोट, मिडी ड्रेस।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट में आपको बबल रैप से बना कपड़ा नजर आएगा। ये वही बबल रैप है, जिसे बचपन में हम सभी फोड़कर मस्ती किया करते थे। बबल रैप अमूमन नए सामान के पैक डिब्बे में आते थे, जिससे सामान का नुकसान नहीं होता था। अब इसी बबल रैप का ड्रेस बनने लगा है। जी हां, इससे पैंट, कोट और लड़कियों के लिए वेस्टर्न ड्रेस बनाए गए हैं, जो काफी महंगा बिक रहा है।
मार्केट में आया बबल रैप वाला कपड़ा
जानकारी के मुताबिक, इन कपड़ों का मार्केट प्राइस करीब 116 डॉलर के आसपास है। यानी इतने महंगे में किसी अच्छे-खासे ब्रांड के कपड़े आते हैं। यह पोस्ट 'znwr.store' नाम के अकाउंट से शेयर किए गए हैं, जिस पर अब तक हजारों लाइक्स भी मिल चुके हैं। तो क्या इस पोस्ट को देखने के बाद आपकी भी बचपन की यादें ताजा हुई या नहीं?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
किशन गुप्ता author
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited