VIDEO: बीच बाजार भैंस का तांडव, गाड़ियों और लोगों को उठा-उठाकर पटका, देखें छप्पर फाड़ नजारा
Animal Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीाडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भैंस ने बीच बाजार जमकर बवाल काटा। भैंस जिस अंदाज में गाड़ियों और लोगों को मार रही थी उसे देखकर कोई भी सहम जाएगा।
भैंस का हाहाकारी अंदाज (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)
- भैंस का भौकाल
- लोगों को उठा-उठाकर पटका
- नजारा देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Viral Video: सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रोजाना हजारों वीडियो (Shocking Video) शेयर होते हैं। इनमें कुछ वीडियो (Funny Video) काफी फनी होते हैं, तो कुछ को देखकर लोगों को आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। वहीं, कुछ वीडियो (Trending Video) ऐसे होते हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। जबकि, कुछ वीडियो (Animal Video) तो लोगों के दिलों पर राज करने लगते हैं। यूजर्न इन वीडियोज पर जमकर मजे भी लेते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा हाहाकारी वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप हक्के-बक्के रह जाएंगे। क्योंकि, इस वीडियो में एक भैंस ने बीच बाजार ऐसा तांडव मचाया, जिसे देखकर लोगों की चीख तक निकल गई।
ये भी पढ़ें - Video: नेवले के सामने जान की 'भीख' मांगता दिखाई दिया सांप, देखें फिर क्या हुआ
आज कल इंसानों के बीच जानवरों का भौकाल लगातार बढ़ता जा रहा है। रिहायशी इलाकों में घुस-घुसकर जानवर तांडव मचाते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस वायरल वीडियो में बी आपको कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा। वीडियो में आप देख सकते हैं बीच बाजार एक भैंस ने हमला कर दिया। भैंस की हरकत देखकर लोग घबरा गए और उसे डंडे से भगाने की कोशिश करने लगे। लेकिन, भैंस का तांडव बढ़ता ही चल गया। कभी किसी गाड़ी को उठाकर भैंस पटक रही थी। तो कभी किसी को इंसान पर हमला कर रही थी। जिस तरह का नजारा था उसे देखकर आप भी सहम जाएंगे। देखें वीडियो...
भैंस का हाहाकारी अंदाज
वीडियो देखकर जरूर आपका कलेजा कांप गया होगा। किसी ने इस पूरे मामले को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'nitish_support' नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस हाहाकारी वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि, हजारों लोगों ने इसे पसंद किए हैं। वहीं, मजे लेते हुए लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। किसी का कहना है कि क्या खतरनाक नजारा है। कुछ का कहना है कि भैंस ने तो बवाल काट दिया। जबकि, कुछ का कहना है कि लगता है आज भैंस फूल मूड में है। तो इस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कमेंट कर जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला हूं और समस्तीपुर जिले में पला-बढ़ा। 12वीं करने के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रूख किया और दिल्ल...और देखें
Viral Video: छिपकर शराब पीने के लिए भिड़ाया अनोखा जुगाड़, देखकर आप भी कहेंगे- 'इसने तो महफिल लूट ली'
जूनियर NTR के हिट गाने 'दावूदी' पर बच्चे ने किया शानदार डांस, Viral Video पर एक्टर ने दी प्रतिक्रिया
Video: पाकिस्तान में खीर बेचते हुए मिला डोनाल्ड ट्रंप का हमशक्ल, मजेदार वीडियो देख आप भी लगाएंगे
महाकुंभ में पहुंची विदेशी छोरियां, किया कालभैरवाष्टकम का पाठ, देखिए VIDEO
पानी में उतरा और मगरमच्छों को हराकर आ गया जेब्रा, रोंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited