Video: शिकारी खुद यहां शिकार हो गया...भैंसों की भीड़ में फंसा जगुआर, फिर जो हुआ उस पर नहीं होगा यकीन

Wild Life Animal Video: सोशल मीडिया पर जानवरों का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भैंसों ने जगुआर की हवा टाइट कर दी। इस नजारे को देखकर लोग दंग रह गए।

दिल दहलाने वाला नजारा (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • वाइल्ड लाइफ का चौंकाने वाल वीडियो आया सामने
  • भैंसों ने जगुआर की बैंड बजा दी
  • वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए

Wild Life Video: सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ के काफी वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो (Shocking Video) तो इतने खतरनाक होते हैं, जिन्हें देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जबकि, कुछ नजारों को देखकर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो (Wild Life Animal Video) सामने आया है, जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन तक करना मुश्किल हो रहा है। क्योंकि, इस वीडियो (Animal Video) में भैंसों ने जगुआर की ऐसी हालत कर दी, जिसे देखकर आप यही कहेंगे, 'शिकारी खुद यहां शिकार हो गया'।

संबंधित खबरें

दरअसल, इस वीडियो में जगुआर भैंसों का शिकार करना चाहता था। लेकिन, जगुआर का यह दांव उल्टा पड़ गया और वो खुद शिकार बन गया। वीडियो में आप देख सकते हैं जंगल के बीचोबीच सड़क गुजर रही है, जहां कई सारी गाड़ियां खड़ी हैं। सड़क किनारे कई सारी भैंसें भी खड़ी हैं। तभी जंगल से एक जगुआर दौड़ते हुए भैंस की तरफ आता है और खतरनाक अंदाज में हमला करने की कोशिश करता है। लेकिन, अचानक गेम पलट गया और भैंसों ने उल्टा जगुआर पर हमला कर दिया। परिणाम ये हुआ कि जगुआर को अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। यह चौंकाने वाला नजारा कैमरे में कैद हो गया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed