Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे

Viral Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि भैंस अचानक घर की छत पर पहुंच गई और किसी को इसकी भनक तक ना लगी। मगर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी हर कोई चौंक गया। हालांकि बाद में हंसी भी बहुत आती है।

मजेदार वीडियो सोशल मीडिया में हर तरफ छाया हुआ है। (Photo/Instagram)

Funny Viral Video: सोशल मीडिया की अजब-गजब दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि तुरंत हंसी छूट जाती है। मगर कई बार नजारे हमारे होश उड़ाकर रख देते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हंसी भी बहुत आने वाली है। वीडियो एक भैंस से जुड़ा है जो भाग कर घर की छत पर जाकर पहुंच गई। फ्रेम में फिर जो कुछ नजर आया देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

छत पर पहुंच गई भैंस

अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ ये वीडियो किसी ग्रामीण क्षेत्र का मालूम होता है। इसमें देखेंगे कि अचानक एक भैंस किसी तरह घर की छत पर पहुंच गई और आराम से धूप में खड़ी है। फ्रेम में ये नजारा किसी को भी हैरान कर देगा। इसमें देखेंगे कि रास्ते से गुजर रहे ग्रामीण ने जब भैंस को छत पर देखा तो उसकी भी आंखें फटी रह गई। ग्रामीण ने तुरंत अपना मोबाइल निकाला और कैमरे में रिकॉर्ड करने लगा। इधर शख्स घर में मौजूद लोगों को बाहर आने के लिए चिल्लाता है। शख्स की आवाज सुनकर घर में मौजूद महिला तुरंत बाहर निकल आई।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो खूब हंसी भी दिलाता है। वायरल वीडियो पर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि गई भैंस पानी में ये तो सुना था। मगर गई भैंस छत पर ये पहली बार देखा है। एक यूजर ने लिखा कि हमारा तो घर ही टूट गया भाई। मालूम हो कि मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर Soljar Dhurv नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed