Viral: बैखलाए सांड ने सींग से बाइक को हवा में ऐसे उछाला, वीडियो देखने पर बढ़ जाएगा हार्टबीट
Bull Attack Video: सोशल मीडिया पर सांड का एक हाहाकारी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने ऐसा गदर काटा, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों को बोलती बंद हो गई। आलम ये है कि इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं और जमकर चटकारे ले रहे हैं।
सांड का खतरनाक अंदाज (तस्वीर साभार- इंस्टाग्राम)
- गुस्से में सांड ने काटा गदर
- नजारा देखकर लोग दंग रह गए
- सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल (Today Viral Video) हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कुछ वीडियो (Animal Video) को देखकर लोग खुशी से झूम उठते हैं, जबकि कुछ वीडियो (Bull Video) को देखकर बड़े-बड़े सूरमा भी हैरान रह जाते हैं। वहीं, कुछ वीडियो (shocking video) पर तो यूजर्स को यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में एक और हाहाकारी वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सांड ने ऐसा गदर काटा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। यकीन मानिए, इस वीडियो को देखने के बाद आप भी जरूर हक्के-बक्के रह जाएंगे।
ये भी पढ़ें - VIDEO: महिला को पटका फिर बुरी तरह पीटने लगा शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा आगे का नजारा
सोशल मीडिया पर आज कल जानवरों के वीडियो भी छाए रहते हैं। कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिसे देखकर अलग लेवल का माहौल बन जाता है। इस वायरल वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। आप सबने गुस्से में सांड को जरूर देखा होगा। कई बार गुस्से में सांड जमकर बवाल काटता है। इतना ही नहीं कभी-कभी तो आपस में ही दो सांड भिड़ जाते हैं और गदर काट देते हैं। लेकिन, इस वीडियो में एक सांड ने ऐसा माहौल बनाया, जिसे देखकर आप सन्न रह जाएंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं गुस्से में एक सांड इधर-उधर भाग रहा है। अचानक सींग से एक बाइक को हवा में ऐसे उछालता है जैसे कि कोई खिलौना हो। दिल थामकर देखें वीडियो...
सांड का हाहाकारी अंदाज
वीडियो देखकर आप भी थर्रा गए होंगे। सोच रहे होंगे कि सांड ने सच में कदर काट दिया। इस हैरतअंगेज वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'kaalainkaavalan' नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस हाहाकारी वीडियो को लाखों लोग अब तक देख चुके हैं। जबकि, दो लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं। वहीं, मजे लेते हुए लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- लगता है ये बाइक ऑनर है। एक ने लिखा- लगता है आज सांड असली फॉर्म में है। इस वीडियो पर आपकी क्या राय है कमेंट कर जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला हूं और समस्तीपुर जिले में पला-बढ़ा। 12वीं करने के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रूख किया और दिल्ल...और देखें
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited