Bull Fight Video: दो सांड़ों के बीच हुआ महायुद्ध, उछलकर दुकान के अंदर पहुंचा एक सांड़, नजारा देख कांप गए लोग

Bull Fight Video: एक बड़ा सा सांड़ दूसरे सांड़ से लड़ाई के बाद एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में छलांग लगाकर पहुंच गया। दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार स्थित दुकान में सांड़ को इस तरह देख लोग हैरान हो गए।

दुकान के अंदर पहुंचा सांड़।

दुकान के अंदर पहुंचा सांड़।

Bull Fight Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से एक वीडियो इन दिनों काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है जिसमें एक बड़ा सा सांड़ दूसरे सांड़ से लड़ाई के बाद एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में छलांग लगाकर पहुंच गया। दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार स्थित दुकान में सांड़ को इस तरह देख लोग हैरान हो गए। वायरल वीडियो में दुकान के अंदर बैठे दो व्यक्ति एक उपकरण की रिपेयरिंग करते दिख रहे हैं। तभी तीसरा आदमी (जो कि ग्राहक लग रहा है) दुकान के बाहर काउंटर के सामने आराम से बैठा था। ग्राहक पीछे मुड़ता है और देखता है कि सांड़ दुकान की ओर बढ़ रहा है और वह एक तरफ हो जाता है। तभी कुछ ही देर में सांड़ काउंटर पर कूदकर छोटी सी दुकान के अंदर खड़ा हो जाता है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें दिख रहा है कि, सांड़ पूरी तरह से दुकान के अंदर नहीं जा पाया लेकिन दुकान का सामान बिखर गया।

घटना के बाद सभी दुकानदार चौंक गए और एक ने बाहर की ओर हाथ निकालकर दूसरे से मदद मांगी। तभी दुकानदार उछलकर शेल्‍फ का सहारा लेकर खड़ा हो जाता है। दुकान के अंदर के एक अन्य सीसीटीवी वीडियो में दिखाया गया है कि दुकान के ठीक सामने सड़क पर एक अन्य सांड़ से सींग भिड़ाने के बाद सांड़ दुकान के अंदर कूद गया। वीडियो में कुल तीन सांड़ देखे जा सकते हैं। दुकान के अंदर फंसा जानवर असहाय होकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। तभी बाहर के लोगों ने उसे बाहर निकालने का तरीका खोजने की कोशिश की। एक व्यक्ति ने तो काउंटर के हिस्से वाले प्रवेश द्वार को भी तोड़ दिया।वीडियो को इंस्टाग्राम पर दस लाख से अधिक बार देखा गया और 1,600 से अधिक कमेंट्स मिल चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN वायरल डेस्क author

    खबरों की दुनिया में अजब-गजब, फनी, शॉकिंग, दिलचस्प जानकारी, जानवरों की दुनिया के बारे में जानने के शौकीन हैं, तो आपको इस प्लेटफॉर्म पर एकसाथ मिल जाएंगी...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited