VIDEO: सड़क से सीधे बेडरूम में पहुंच गया सांड, आंख खुलते ही भाग निकाला मालिक
Animal Attack Video: हैरान करने वाले वीडियो में देखेंगे कि जानवर का पीछे करते हुए सांड घर के बेडरूम में पहुंच गया। सांड काफी देर तक बेडरूम में रहता है और बेड पर आराम करता हुआ नजर आता है।

क्या हुआ जब बेडरूम में घुस गया सांड। (Photo/Twitter)
Animal Attack Video: सोशल मीडिया की हैरान करने वाली दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसे नजारे वायरल होते हैं जो खूब हंसाते हैं। मगर कई बार हमारे होश उड़ जाते हैं। देखकर भी यकीन नहीं होता है कि ऐसा नजारा भी देखने को मिल सकता है। अभी ठीक वैसा ही वीडियो सामने आया है जो सचमुच दिमाग घूम देगा। वीडियो एक सांड से जुड़ा है जो सीधे में घर के अंदर बेडरूम में जा घुसा। इधर सांड के बेडरूम में घुस आने से घर में हड़कंप मच गया। परिवार के लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
ये भी पढ़ें- VIDEO: गर्मी लगी तो स्विमिंग पूल में कूद गई गाय, सबको भगा दिया फिर खुद की मस्ती
बेडरूम में पहुंच गया सांड
वायरल वीडियो एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। बताया गया कि सांड जानवर के पीछे भागते हुए घर में दाखिल हो गया। इधर सांड को बेडरूम में देखकर घर के मालिक की हालत खराब हो गई। बेचारे ने आंख खुलते ही उलटे पांव दौड़ लगा दी। बेडरूम में पहुंचे सांड का वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे अजीब घटना बताया है।
एक्स पर देखें वीडियो
ऐसे @Dilmaangemore1 नाम के हैंडल से लिखा गया, 'बेडरूम में पहुंचा कैसे ये बुल?' इसी तरह @stardust3001 ने मजाक में कहा, 'इंसान हो या जानवर, फीमेल के पीछे सब अंधे हो जाते हैं शायद।' कई यूजर्स ने इसे हास्यास्पद बताया, तो कुछ ने इसे खतरनाक स्थिति करार दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

Brain Test: बीरबल भी बादशाह की भीड़ में शहंशाह नहीं खोज पाया, कोई सिकंदर ही होगा कामयाब

गहरी खाई के करीब पेड़ पर चढ़ गई लड़की, फिर बनाने लगी डांस रील, होश उड़ा देगा वीडियो

जेबकतरों ने टीम बनाकर सेकंडों में उड़ाया यात्री का मोबाइल, हैरान करेगा बस का ये VIDEO

चैन की नींद सोया था लड़का तभी सांप ने डस लिया, सेकंडों में हो गई मौत, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

Video: शादी में डांस कर रहे थे लोग तभी आवारा सांड ने कर दिया हमला, देखते ही देखते तहस-नहस कर दी पार्टी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited