17 हजार में बुलेट...कभी सोचा है, लेकिन एक समय ऐसा था, आज तो लाख में भी न आए

Bullet Price: आज की तारीख में बुलेट यानि कि रॉयल एनफील्ड की सवारी करनी है तो कम से कम डेढ़ लाख से ऊपर रुपये चाहिए। अगर मॉडल के हिसाब से ऊपर बढ़ेंगे तो इसके लिए 2 लाख रुपये भी कम पड़ जाएंगे। मार्केट में वर्तमान समय में बुलेट की काफी मांग है।

Royal Enfield Price: 1984 में 17 हजार रुपये में आती थी बुलेट

Bullet Price: कभी सोचा है 17 हजार में बुलेट...नहीं न, लेकिन एक समय ऐसा था जब बुलेट यानि कि युवाओं की चहेती रॉयल एनफील्ड बाइक 17 हजार रुपये में आती थी। आज तो लाख रुपये भी इसके लिए कम पड़ जाते हैं।

वायरल है बिल

दरअसल सोशल मीडिया पर एक बिल काफी तेजी से वायरल हो रहा है, बिल के अनुसार सन् 1984 में बुलेट की कीमत (Bullet Price in 1984 ) 16768 रुपये दिखाई गई है, यानि कि लगभग 17 हजार रुपये या फिर यूं कहें कि 17 हजार से भी कम। मतलब आज से 38 साल पहले बुलेट 17 हजार से भी कम रुपये में आ जाती थी। जिस बुलेट की कीमत इस बिल में दर्शायी गई है, अगर वो आज खरीदने के लिए शो रूम जाएं तो दो लाख रुपये भी कम पड़ जाएंगे।

36 साल पहले की कीमत

इस बिल से पहले एक और बिल वायरल हुआ था, तब वो बिल साल 1986 का था, यानि कि 36 साल पहले। उस बिल के हिसाब से बुलेट 18 हजार 700 रुपये में आ जाती थी। तब भी यूजर्स ने इस बिल लेकर हैरानी जताई थी।

End Of Feed