VIDEO: लड़ते-लड़ते पटरी पर पहुंच गए सांड, फिर लोको पायलट ने हटाया तो गजब हो गया
Animal Fight Video: वायरल वीडियो में देखेंगे कि दोनों सांड लड़ते-लड़ते रेलवे क्रॉसिंग के करीब पहुंच गए। इतना ही नहीं दोनों पटरी तक पहुंच गए और सामने से ट्रेन आई गई। फ्रेम में फिर जो दिखा बार-बार देखेंगे।
आपस में भिड़ गए दो सांड। (Photo/Instagram)
मुख्य बातें
- ट्रेन की पटरी पर सांडों की लड़ाई
- लोको पायलट को उतरना पड़ा
- लाखों लोगों ने देखा वीडियो
Animal Fight Video: सोशल मीडिया की हैरान करने वाली दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि हम चौंक जाते हैं, तो कई बार अजीब नजारे देखकर दिमाग घूम जाता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो दो सांडों की लड़ाई से जुड़ा है जो रेलवे क्रॉसिंग के पास बुरी तरह लड़ रहे हैं। मगर गजब तब हो गया जब लड़ते-लड़ते दोनों पटरी पर पहुंच गए और सामने से ट्रेन आ गई है। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया बार-बार देखेंगे। वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
ट्रेन की पटरी पर लड़ने लगे सांड
शुरुआत से वीडियो देखकर मालूम होता है कि रेलवे क्रॉसिंग के करीब में ही दो आवारा सांडों में भिड़ंत हो गई। दोनों एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश करने लगे। इसमें एक हमला करता है तो दूसरा पूरी ताकत से जवाब देता है। इस दौरान दोनों फाटक के बेहद करीब पहुंच गए। अब दोनों सींग से एक-दूसरे को पटकने की कोशिश करते हैं, मगर ऐसा करते समय वो रेल की पटरी पर पहुंच गए। इधर सामने से ट्रेन भी आ गई। मगर लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हैं ट्रेन को पहले ही रोक लिया।
एक्स पर देखिए वीडियो
ट्रेन से उतरा लोको पायलट
लोको पायलट खुद ट्रेन से उतरकर दोनों सांडों को हटाने की कोशिश करता है। मगर फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखा गजब ही लगेगा। इसमें देखेंगे कि लोको पायलट दोनों सांडों को डराता है, मगर किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ा। पानी भी फेंका जाता है मगर कोई पीछे नहीं हटता। मालूम होता है कि ट्रेन काफी देर तक सांडों के हटने के इंतजार में खड़ी है। हालांकि बाद में सांड रेलवे क्रॉसिंग से दूर गए और ट्रेन ने दोबारा अपनी रफ्तार पकड़ी। सांडों के बीच लड़ाई का ये वीडियो एक्स पर @askshivanisahu नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ikramuddin author
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited