अंबानी फैमिली के शेफ ने खिड़की से दिखाई कैलिफोर्निया जंगल की भयानक आग, वायरल हुईं Photos
Los Angeles Fire Photos: लॉस एंजेलिस के कई हिस्सों में तेजी से फैल रही आग ने न केवल घरों और व्यवसायों को नष्ट कर दिया है, बल्कि कथित तौर पर 5 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत इस दावे की पुष्टि नहीं करता है।
कैलिफोर्निया जंगल की भयानक आग।
Los Angeles Fire Photos: लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी आग ने इस समय तबाही मचाई हुई है। इस घटना के कारण दो लोगों की मौत का दावा भी किया जा रहा है। इस बीच वहां फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है और बिजली सप्लाई भी बाधित हो रही है। आग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच भारतीय मूल के शेफ ने डरावने नजारे को अपने घर की खिड़की से दिखाया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शेफ प्रतीक भक्त ने बताया, 'हम तीन दिन के हवाई तूफान के बीच में हैं, जो पूरी स्थिति को बदतर बना रहा है और आग को फ्यूल प्रदान कर रहा है।'
भयावह मंजर आया सामने
गौरतलब है कि, उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से एक में जंगल की आग से धुएं में ढका एक इलाका दिख रहा है। इस तस्वीर में एक टेक्स्ट डाला गया है, 'आज LA में आग, हवा और लगातार सायरन के साथ बहुत डरावना नजारा है। सभी की सुरक्षा की उम्मीद है। अगर आप सीधे रास्ते में हैं, तो कृपया अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों और ज़रूरी चीज़ों के साथ एक आपातकालीन किट पैक करके रखें।' दूसरी फोटो में प्रतीक ने मैप शेयर किया है जिसमें आग से प्रभावित क्षेत्रों को दिखाया गया है।
प्रतीक भक्त ने स्टोरी पर लगाईं फोटो। (pc: hungryempire)
कैलिफोर्निया में 'इमरजेंसी'
लॉस एंजेलिस के कई हिस्सों में तेजी से फैल रही आग ने न केवल घरों और व्यवसायों को नष्ट कर दिया है, बल्कि कथित तौर पर 5 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि, टाइम्स नाउ नवभारत इस दावे की पुष्टि नहीं करता है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने आपातकाल की घोषणा करते हुए कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए 1,400 से अधिक अग्निशमन कर्मियों को तैनात किया गया है। आग बुझाने के लिए ड्यूटी पर नहीं रहने वाले अग्निशमन कर्मियों को भी बुलाया गया है। पैलिसेड्स में आग मंगलवार को सुबह 10:30 बजे लगी, उसके बाद ईटन में आग लगी, जो उसी दिन शाम 6:30 बजे लगी। रात 10:30 बजे हर्स्ट में आग लगी।
कौन हैं प्रतीक भक्त ?
बता दें कि, प्रतीक भक्त फेमस शेफ हैं जिन्होंने उन्होंने ब्रांड हंग्री एम्पायर की स्थापना की। एक वीडियो में, उन्होंने ईशा अंबानी के लिए खाना बनाते हुए उनके लॉस एंजेलिस स्थित घर की भव्य रसोई की झलक दिखाई थी। इंस्टाग्राम अकाउंट में वे दुनिया भर के अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजन बनाते हुए नज़र आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited