Camel Dance Video: पैर उठा-उठाकर ऊंट ने अनोखे अंदाज में किया डांस, स्वैग देखकर कहेंगे, 'दिन बना दिया भाई'

Animal Dance Video: एक ऊंट ने काफी अनोखे अंदाज में डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसने भी ऊंट का डांस देखा वो देखता ही रह गया। आलम ये है कि इस डांस वीडियो पर लोग जमकर चटकारे ले रहे हैं।

ऊंट ने डांस से उड़ाया गर्दा (तस्वीर साभार - इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • ऊंट का हैरतअंगेज डांस
  • हाहाकारी डांस देखकर दंग रह गए लोग
  • सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है वीडियो

Camel Viral Dance Video: सोशल मीडिया की दुनिया भी काफी अजीब है, यहां कब, क्या वायरल (Viral Video) हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कई बार तो ऐसे-ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं, जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इनमें इंसानों से लेकर जानवरों तक के वीडियो (Dance Video) शामिल होते हैं। कुछ मामले तो इतने मजेदार होते हैं कि देखते ही लोगों की हंसी (Funny Video) छूट जाती है। जबकि, कुछ नजारों को देखकर लोग दंग रह जाते हैं। वहीं, कुछ तो इतने हाहाकारी होते हैं, जिनपर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो (Dance Viral Video) सामने आया है, जिसमें एक ऊंट अनोखे अंदाज में पैर उठा-उठाकर डांस कर रहा है। इस डांस वीडियो (Animal Dance Video) को देखने के बाद कई लोगों को अपनी आंखों पर यकीन तक करना मुश्किल हो रहा है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - Dance Video: 'आंखों में तेरी..' गाने पर लड़के ने किया इतना धांसू डांस, विशाल ददलानी ने पोस्ट कर की तारीफ

संबंधित खबरें

आज तक आपने इंसानों को ही डांस करते हुए देखा होगा। लेकिन, आज कल जानवर भी डांस से धमाल मचा रहे हैं। कभी कुत्ते का डांस वीडियो वायरल हो जाता है, तो कभी घोड़े का...लेकिन, अब ऊंट का डांस वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं बैकग्राउंड में हरियाणी गाना 'परफ्यूम लगावे चुन्नी में' बज रहा है। वहीं, खाट पर एक ऊंट आराम से बैठा हुआ है। जैसे ही गाना बजता है ऊंट पैर उठाकर डांस करने लगता है। जिस अंदाज में ऊंट डांस करता है उसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं। बड़ी बात ये है कि इस डांस को देखने के लिए काफी भीड़ भी लगी हुई है और लोग जमकर मजे भी ले रहे हैं। तो सबसे पहले आप इस मजेदार डांस को देखें...

संबंधित खबरें
End Of Feed