Viral Photo: सांप के सिर में फंस गया कैन, महिला ने रेस्क्यू कर निकाला डिब्बा, लोगों ने दी शाबाशी

फेसबुक पर सांप की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें सांप के सिर में कैन फंसा हुआ है। ऐसे में एक महिला ने उसका रेस्क्यू कर उसके सिर से कैन को बाहर निकाला है।

सांप के रेस्क्यू का वायरल तस्वीर (फोटो साभार - facebook.com/snakecatchertas)

मुख्य बातें
  • सांप के सिर में फंसा कैन
  • महिला ने रेस्क्यू कर निकाला बाहर
  • जमकर वायरल हो रहे ये फोटोज

Snake Rescue Viral Photo: काफी बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देख ऐसा लगता है जैसे दुनिया में अभी भी इंसानियत और दयालुता का भाव जिंदा है। ऐसी ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक सांप को रेस्क्यू करते हुए दिखाया गया है। इस वायरल तस्वीर को देखने पर मानिए ऐसा लग रहा है, जैसे सांप के लिए ये महिला एक भगवान ही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इस तस्वीर में सांप के सिर पर एक कैन का डिब्बा फंस जाता है। ऐसे में सांप काफी देर तक छटपटाता रहता है, जिसे एक महिला देखती है और सांप की मदद करने के लिए आगे आती है। इसके बाद महिला उसके सिर से कैन का डिब्बा बड़ी ही सावधानी से निकालती है और सांप का रेस्क्यू करती है। रेस्क्यू करने के बाद की तस्वीर देखने के बाद ऐसा लगेगा, जैसे मानिए सांप को नई जिंदगी मिल गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed