Optical illusion: इस हरियाली में छिपा है हरे रंग का तोता, ढूंढने के लिए आपके पास केवल 13 सेकंड

Optical Illusion Photo: सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें लोगों से तोते को ढूंढने के लिए कहा जा रहा है। बड़े-बड़े दिग्गज तोते को नहीं ढूंढ पा रहे हैं।

तोते को ढूंढकर बताएं...

मुख्य बातें
  • दिलचस्प है ऑप्टकिल इल्यूजन की तस्वीर
  • तोते को ढूंढने में ज्यादातर लोग हो गए फेल
  • क्या आपकी नजर बाज जैसी है?

Optical illusion Viral Photo: सोशल मीडिया पर वैसे तो रोजाना कई तरह की तस्वीरें वायरल (Viral Photo) होती रहती हैं। लेकिन, इनमें कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं, जो दिमाग की अच्छी-खासी कसरत करा देती हैं। इन तस्वीरों को हमलोग ऑप्टिकल इल्यूजव (Optical Illusion Photo) वाली तस्वीरें कहते हैं। इन तस्वीरों के जरिए लोगों को अलग-अलग तरह के चैलेंज दिए जाते हैं। हाल ही में ऑप्टकिल इल्यूजन की एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें लोगों से तोते को ढूंढने के लिए कहा जा रहा है। इसके लिए मात्र 13 सेकेंड का समय दिया गया है। जो भी लोग 13 सेकेंड में तोते को ढूंढ लेंगे तो समझिए उनकी नजर बाज की तरह है।

संबंधित खबरें

ऑप्टिकलन इल्यूज तस्वीरों की खासियत ये होती है कि नजर के सामने होते हुए भी वो चीज हमें आसानी से नहीं दिखाई देती है। हम लाख कोशिश करते हैं, इसके बावजूद वो चीजें हम दिखाई नहीं पड़ती रहती है। हालांकि, कुछ लोग जीनियस होते हैं और पलक झपकते ही सच्चाई का पता लगा देते हैं। अब इस वायरल तस्वीर को ही देख लीजिए, इस हरियाली में एक हरे रंग का तोता छिपा हुआ है, जिसे लोगों से ढूंढने के लिए कहा जा रहा है और इसके लिए मात्र 13 सेकंड का समय दिया गया है। तो बिना देरी किए आप भी फटाफट तोते को ढूंढकर बताएं। देखते हैं आपकी नजर कितनी तेज है?

संबंधित खबरें

अब तो दिख गया होगा तोता

संबंधित खबरें
End Of Feed