अजब सनक है भाई! रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में 135 सबसे तीखी मिर्ची खा गया कनाडा का शख्स, और फिर..

Ajab Gajab News: आपको जानकर हैरानी होगी कि माइक जैक ने सिर्फ 6 मिनट और 49.2 सेकंड में एक-दो नहीं बल्कि 50 कैरोलिना रीपर्स मिर्ची खाकर अनोखा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। विश्व रिकॉर्ड बनने के बाद भी वह मिर्ची खाते रहे और उन्होंने कुल 135 मिर्च खाकर दुनिया का सबसे अनोखा रिकॉर्ड कायम कर दिया।

chilli

मिर्च खाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड (ट्विटर)

Ajab Gajab News: कुछ लोगों में रिकॉर्ड बनाने की सनक होती है। आपने अपने आस-पास भी ऐसे कई लोग देखे होंगे, जो ज्यादा से ज्यादा रोटी खाकर रिकॉर्ड बनाते होंगे। कई ऐसे लोग होते हैं जो रसगुल्ले खाने का चैलेंज लगाकर रिकॉर्ड बनाते हैं तो कुछ लोग ज्यादा खाना खाने का रिकॉर्ड बनाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं, जिसने खाना या रसगुल्ला नहीं बल्कि दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची खाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

माइक जैक ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

यह शख्स कनाडा का रहने वाला है। माइक जैक (Mike Jack) नाम के इस शख्स ने दुनिया की सबसे तीखी मिर्च खाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि माइक जैक ने सिर्फ 6 मिनट और 49.2 सेकंड में एक-दो नहीं बल्कि 50 कैरोलिना रीपर्स मिर्ची खाकर अनोखा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। जैक सिर्फ यहीं नहीं रुके। विश्व रिकॉर्ड बनने के बाद भी वह मिर्ची खाते रहे और उन्होंने 85 और मिर्ची खाई। इसके मतलब यह हुआ कि उन्होंने कुल 135 मिर्च खाकर दुनिया का सबसे अनोखा रिकॉर्ड कायम कर दिया। देखें वीडियो-
यह तो हुई रिकॉर्ड बनाने की बात, लेकिन माइक को इसकी प्रेरणा कहां से मिली, यह बात जानकर आप दंग रह जाएंगे। माइक का कहना है कि उन्हें दुनिया की सबसे तीखी मिर्ची खाने की प्रेरणा एक बौद्ध भिक्षु से मिली है। जैक पिछले 20 सालों से अपनी बॉडी को मसालेदार भोजन के लिए विकसित कर रहे हैं। वह बताते हैं कि जब वह पहली बार खाते हैं तो उन्हें ज्‍यादा तीखा लगता है, लेकिन फिर उनके भीतर सहन शक्ति आ जाती है।तीखा खाने से उनके मुंह से ज्‍यादा पेट में समस्या होती है। कैरोलिना रीपर मिर्च खाने के बाद उनके पेट में ऐंठन शुरू हो गई था, और उन्हें लग रहा था कि कोई उनकी आंत दबा रहा है। उनका दिमाग कह रहा था कि मिर्च खाना रोक दें, लेकिन रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्होंने आगे-पीछे सोचना बंद कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited