OMG : कनाडा के कॉमेडियन को चढ़ा बॉलीवुड का बुखार, दोस्त के साथ खूबसूरती से गाया 'कल हो न हो' सॉन्ग
Foreigner Man Sing Kal Ho Na Ho : शाहरुख खान की फिल्म का गाना जो कि सोनू निगम द्वारा गाया गया था 'कल हो न हो'..इसे कनाडा के इस शख्स ने बड़ी खूबसूरती से गाया। उसके इस अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने पसंद भी किया।
दोस्त के साथ गाना गाता कनाडाई शख्स। (फोटो क्रेडिट : वीडियो ग्रैब)
Foreigner Man Sing Kal Ho Na Ho : भारत ने हाल ही में जी20 सम्मेलन का सफल और भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम के बाद भारत की संस्कृति और भारत के विचारों ने दुनिया भर के कई ताकतवर देशों को प्रभावति किया। इसका एक असर सोशल मीडिया पर भी देखने केा मिला जहां लोगों ने सार्वजनिक तौर पर भारत की तारीफ की। हालांकि इसी बीच एक विदेशी शख्स का वीडियो वायरल हो गया था। जिसमें वो जी20 के बारे में बात कर रहा था। बहरहाल ये बातें हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि भारत और भारतीयता का फैलाव अब दुनिया भर में काफी तेजी से हो रहा है। चाहे वो भारतीय कला हो, विज्ञान हो, उद्योग हो या फिर संस्कृति ही क्यों न हो। दरअसल, हिन्दी सिनेमा यानी बॉलीवुड का बुखार भी दुनिया के सिर पर चढ़कर बोलता है। ऐसा ही बुखार कनाडाई शख्स पर भी पड़ा है। जो अपने दोस्त कॉमेडियन अश्विन सिंह के साथ रहता है। दरअसल, अश्विन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है जिसमें उनके दोस्त, कनाडा के एक कलाकार, हिंदी गीत 'कल हो ना हो' गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।z
कॉमेडियन के साथ एन्जॉय किया गाना
शाहरुख खान की फिल्म का गाना जो कि सोनू निगम द्वारा गाया गया था 'कल हो न हो'..इसे कनाडा के इस शख्स ने बड़ी खूबसूरती से गाया। उसके इस अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने पसंद भी किया। वीडियो में दिखाया गया कि कैसे वह भारतीय मूल के कॉमेडियन अश्विन सिंह के साथ मिलकर गाना गाते हैं। अश्विन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो पोस्ट किया है। क्लिप की शुरुआत में उन्होंने एक भाषा के रूप में हिन्दी की सुंदरता के बारे में चर्चा की और फिर उसके बाद वे गाने की शुरुआती लाइनें गाने लगे। तभी पीछे खड़ा उनका दोस्त जो कि विदेशी है वो भी इस गाने को गाकर एन्जॉय करने लगा।
'कल हो न हो' का टैटू
अश्विन ने जैसे ही गाना शुरू किया तो कनाडाई शख्स पॉल थॉम्पसन भी उनके साथ गाना गाते दिखे। इतना ही नही थॉम्पसन पर बॉलीवुड का बुखार इस कदर चढ़ा है कि, उन्होंने न केवल गाना गाया बल्कि वीडियो के अंत में अपने कंधे पर एक बना टैटू भी दिखाया, जिसमें लिखा था कि- 'कल हो न हो।' 24 अगस्त को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 7.3 लाख लोगों ने प्ले किया है। इसे करीब 99,000 से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें : बिहार में बसती है इस फिरंगी की जान, G20 को लेकर मोदीजी को दी ऐसी सलाह, आ जाएगी हंसी
यूजर्स ने किए कमेंट
थॉम्पसन के इस खूबसूरत अंदाज और बॉलीवुड के प्रति प्रेम को देखकर कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने उस पर कॉमेंट किया। एक यूजर ने लिखा कि, 'टैटू (कल) को कभी आते नहीं देखा।' वहीं, दूसरे ने मजाक में लिखा कि, 'कृपया इन्हें भारतीय नागरिकता दी जाए।' तीसरे यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा कि, 'हा हा, यह बहुत प्यारा है।' तो वहीं चौथे शख्स ने लिखा कि, 'मुझे आशा है कि आप जानते होंगे कि यह गाना हमें (भारतीयों को) भावुक कर देता है, चाहे हम कितने भी मजबूत क्यों न हों।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
Video: पति-पत्नी ने बेहद ही रोमांटिक अंदाज में पब्लिकली किया डांस, देखकर अपना दिल हार बैठे यूजर्स
एयर होस्टेस ने लाइट में लगाया डांस का तड़का, Reels वायरल होते ही कंपनी ने कर दिया फायर
Viral Video: मजे में झूमते हुए जा रहा था बंदर, घात लगाए मगरमच्छ ने ऐसे दबोचा देखकर दुनिया हिल जाएगी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited