OMG : कनाडा के कॉमेडियन को चढ़ा बॉलीवुड का बुखार, दोस्‍त के साथ खूबसूरती से गाया 'कल हो न हो' सॉन्‍ग

Foreigner Man Sing Kal Ho Na Ho : शाहरुख खान की फिल्‍म का गाना जो कि सोनू निगम द्वारा गाया गया था 'कल हो न हो'..इसे कनाडा के इस शख्‍स ने बड़ी खूबसूरती से गाया। उसके इस अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने पसंद भी किया।


दोस्‍त के साथ गाना गाता कनाडाई शख्‍स। (फोटो क्रेडिट : वीडियो ग्रैब)

Foreigner Man Sing Kal Ho Na Ho : भारत ने हाल ही में जी20 सम्‍मेलन का सफल और भव्‍य आयोजन किया। इस कार्यक्रम के बाद भारत की संस्‍कृति और भारत के विचारों ने दुनिया भर के कई ताकतवर देशों को प्रभावति किया। इसका एक असर सोशल मीडिया पर भी देखने केा मिला जहां लोगों ने सार्वजनिक तौर पर भारत की तारीफ की। हालांकि इसी बीच एक विदेशी शख्‍स का वीडियो वायरल हो गया था। जिसमें वो जी20 के बारे में बात कर रहा था। बहरहाल ये बातें हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि भारत और भारतीयता का फैलाव अब दुनिया भर में काफी तेजी से हो रहा है। चाहे वो भारतीय कला हो, विज्ञान हो, उद्योग हो या फिर संस्‍कृति ही क्‍यों न हो। दरअसल, हिन्‍दी सिनेमा यानी बॉलीवुड का बुखार भी दुनिया के सिर पर चढ़कर बोलता है। ऐसा ही बुखार कनाडाई शख्‍स पर भी पड़ा है। जो अपने दोस्‍त कॉमेडियन अश्विन सिंह के साथ रहता है। दरअसल, अश्विन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है जिसमें उनके दोस्त, कनाडा के एक कलाकार, हिंदी गीत 'कल हो ना हो' गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।z

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कॉमेडियन के साथ एन्‍जॉय किया गाना

संबंधित खबरें
End Of Feed