होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

माइनस 17 डिग्री में जब महिला ने खाना चाहा Maggie, हाड़ कंपा देने वाली ठंड में दिखा कुछ ऐसा नजारा, देखकर हालत पंचर हो जाएगी

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप एक महिला को देख सकते हैं कि जिसने कनाडा में माइनस 17 डिग्री सेल्सियस पर मैगी का दृश्य दिखाया, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।

maggi at minus 17 degreemaggi at minus 17 degreemaggi at minus 17 degree

माइनस 17 डिग्री सेल्सियस में जमकर हार्ड हुई मैगी (Instagram)

मुख्य बातें
  • माइनस 17 डिग्री सेल्सियस पर मैगी का दृश्य
  • इस दुर्लभ नजारे को देख हर कोई हैरान
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Maggi Noodles At Minus Temperature: ठंड का सीजन लगभग खत्म हो चला है। सुबह-शाम की ठंड ही समझ आ रही है, नहीं तो दिन में धूप ने बुरा हाल कर रखा है। लेकिन दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां अभी भी ठंड से लोगों की हालत खराब है। दुनिया के कई ऐसे देश भी हैं, जहां का तापमान अभी भी माइनस में चल रहा है। कनाडा का भी कुछ ऐसा ही हाल है, जहां से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर दिमाग के धागे खुल जाएंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला नजर आ रही है, जो टेबल पर रखे मैगी का ऐसा विहंगम नजारा दिखा, जिसे देख आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। दरअसल, कनाडा में लगभग माइनस 17 डिग्री सेल्सियस तापमान है, जो कि महिला द्वारा वीडियो में बताया गया है। अब ऐसे में टेबल पर रखा मैगी जमकर बर्फ हो गया है। टेबल पर रखे मैगी को जब महिला उठाती है, तो एकदम जमा हुआ दिखता है।

माइनस 17 डिग्री सेल्सियस में जमकर हार्ड हुई मैगी

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी लोगों के कमेंट्स भी आए हुए हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि ये है असली कनाडा वाली मैगी। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि माइनस 17 डिग्री सेल्सियस पर भी दीदी ने कैसे इतने छोटे कपड़े पहन रखा है। बता दें, इस वीडियो को indianbloggerincanada नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो कि शिखा अग्रवाल नाम की महिला का है, जो कि कनाडा में आईटी जॉब करती है।

End Of Feed