VIDEO: एक्सीडेंट में कार का कबाड़ा बन गया, मगर सील्ट बेल्ट की वजह से सुरक्षित बच गया शख्स

Today Viral Video: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि एक्सीडेंट की वजह से कार का कबाड़ा बन गया, मगर उसमें बैठा शख्स सुरक्षित बाहर निकल आया। उसे जरा भी चोट नहीं आई।

सीट बेल्ट ने बचा ली शख्स की जान। (Photo/X.com)

Today Viral Video: सड़क पर वाहन चलाते समय नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि नियमों का पालन करने की वजह से दुर्घटनाएं कम होती हैं जबकि जानमाल की हानि को भी काफी हद तक किया जा सकता है। अभी सोशल मीडिया में एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो वायरल है, जो यातायात नियमों का पालन करने की अहमियत बताता है। इसमें देखेंगे कि सीट बेल्ट की वजह से खतरनाक एक्सीडेंट के बाद भी शख्स की जान बच गई। इतना ही नहीं शख्स को जरा भी चोट नहीं आई है। हैरान करने वाला वीडियो अभी तक लाखों व्यूज और लाइक बटोर चुका है।

दिखा हैरान करने वाला चमत्कार

शुरुआत से वीडियो देखकर मालूम होता है कि कार सड़क पर फर्राटा भर रही थी। मगर एकाएक कार ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और ये रेफ्रिजरेटर ट्रक से जा भिड़ी। हैरान हो जाएंगे कि ये भिड़त इतनी खतरनाक थी कि कार रेफ्रिजरेटर ट्रक के नीचे जा घुसी। देखकर लगता है कि कार में सवार शख्स की जान नहीं बच पाएगी। मगर एकाएक ऐसा चमत्कार देखने को मिला जो किसी को भी चौंका देगा। इसमें देखेंगे कि जब किसी तरह कार के दरवाजे खोले गए तो कुछ करिश्माई नजारा दिखा। इसमें देखेंगे कि जिस कार का कबाड़ा बन गया, उसी कार में ड्राइविंग कर रहा शख्स सुरक्षित बाहर निकल गया।

एक्स पर देखिए वीडियो

पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि शख्स ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट लगाने की वजह से ही सुरक्षित बच पाया। हालांकि कई यूजर्स ने गाड़ी में लगे एयरबैग को भी इसका एक वजह बताया। मालूम हो कि वीडियो एक्स पर @AhteshamFIN नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed