Viral: कार का पहिया खराब होने पर शख्स ने की ऐसी ड्राइविंग, यूजर्स बोले - इंडिया इज नॉट फॉर बिगिनर्स

रास्ते में काफी बार कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देखकर हंसी आती है। लेकिन उनके टैलेंट को देखा जाए तो उसकी तारीफ करनी तो बनती ही है। वायरल हो रहा ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है।

कार का पहिया खराब होने पर भी शख्स ने की ड्राइविंग (Instagram)

Broken Car Wheel Driving: इंटरनेट की दुनिया काफी बड़ी है। यहां कब क्या दिख जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। यहां आपको कई ऐसे वीडियोज या फोटोज मिल जाएंगे, जो इतने कमाल के होते हैं कि सोचकर ही हंसी आ जाती है। लेकिन जब इनके दिमाग और दिलेरी के बारे में सोचा जाता है तो इनके लिए तारीफ ही निकलती है। वायरल हो रहा ये वीडियो (Viral Video) भी कुछ ऐसा ही है, जिसे देखने के बाद आप शख्स की खूब तारीफ करेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो (Social Media Viral Video) एक कार का है, जिसे एक शख्स ड्राइव कर रहा है। वीडियो में दिख रहे कार का पिछला पहिया खराब है, जिसे देखने पर आपको पुष्पा की याद आ जाएगी। क्योंकि पहिया खराब होने के चलते कार भी पुष्पा भी तरह टेढ़ा होकर चल रहा है। ऐसे में कार को देखते ही आपकी हंसी छूटने वाली है। लोगों का कहना है कि इंडिया वाले हर काम को पॉसिबल बना देते हैं।

पहिया खराब होने पर भी शख्स ने की ड्राइविंग

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर लोगों के काफी कमेंट्स भी आ रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि ड्राइविंग स्किल कमाल की है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इंडिया इज नॉट फॉर बिगिनर्स। बता दें, इस वीडियो को 'adil.zardari110' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 1.26 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। तो आपको ये वीडियो कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

End Of Feed