एटीएम से निकलने लगा डबल कैश, पता चलते ही 'लूटने' पहुंच गए लोग

Viral Video: सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में देखेंगे कि कैश मशीन अचानक डबल पैसे देने लगी। इसका पता जैसे ही लोगों ने हुआ एटीएम के बाहर लंबी लाइन लग गई।

Viral Video

एटीएम से निकलने लगा एक का डबल। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • डबल कैश देने लगी कैश मशीन
  • पता चलते ही लगी लंबी लाइन
  • वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: जब हमें अचानक कैश की जररुत पड़ती है तब बैंक की बजाय एटीएम का रुख करते हैं। एटीएम में डेबिट कार्ड के इस्तेमाल से चंद सेकंडों में ही कैश निकल आता है। मगर क्या हो जब उसी कैश मशीन से डबल पैसे निकलने लगें। अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कैश मशीन डबल पैसे देने लगी। लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तुरंत भारी भीड़ जुट गई और एटीएम से डबल कैश 'लूटने' की बारी का इंतजार करने लगी।

ये भी पढ़ें- Optical Illusion: यहां काम आएगी स्कूली पढ़ाई, बताइए O के बीच कहां छिपा है जीरो

डबल कैश देने लगा एटीएमदरअसल ये चौंकाने वाला मामला लंदन का है। यहां लगी एटीएम मशीन अचानक डबल पैसे देने लगी। जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को हुई सभी डबल पैसे निकालने के लिए लाइन में लग गए और अपने नंबर का इंतजार करने लगे। इस घटना का नौ सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह कई एटीएम मशीनें लगी हैं और मगर भीड़ एक के पास ही जुटी है। लोग बस किसी भी तरह डबल कैश निकलने की कोशिश में जुटे हैं।

वायरल हुआ वीडियो

एटीएम से डबल कैश निकलने से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। इसे एक्स पर @Ig1Ig3 नाम के यूजर ने भी शेयर किया है। वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Ikramuddin author

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited