होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

VIDEO: बच्चे के लिए कुत्तों की फौज से भिड़ गई अकेली बिल्ली, नजारा देख थम जाएंगी सांसें

Animal Fight Video: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि अपने बच्चे को मुसीबत में देखा तो बिल्ली बिना सोचे कुत्तों की पूरी फौज से भिड़ गई। वो अकेली ही उनका सामना करती है और पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

Cat Dog Fight VideoCat Dog Fight VideoCat Dog Fight Video

हैरान करेगा जानवरों के बीच लड़ाई का ये वीडियो। (Photo/X.com)

मुख्य बातें
  • मुसीबत में था बिल्ली का बच्चा
  • अकेले ही कुत्तों से भिड़ गई
  • हैरान कर देगा ये नजारा

Animal Fight Video: आवारा कुत्तों और बिल्ली के बीच 36 का आंकड़ा माना जाता है। इसमें डॉगी जैसे ही बिल्ली को देखते हैं तुरंत हमला करने दौड़ पड़ते हैं। कई बार ये बिल्लियों को गंभीर रूप से घायल कर देते हैं और इनकी मौत तक हो जाती है। यही वजह है कि बिल्लियां कुत्तों से सतर्क रहती हैं और उन्हें देखते ही दौड़ लगा देती हैं। मगर क्या हो जब वही बिल्ली अकेले ही कुत्तों की फौज से भिड़ जाए। ना सिर्फ उनसे भिड़ जाए बल्कि पीछे हटने पर भी मजबूर कर दे। यकीन नहीं करेंगे मगर अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो बिल्ली और कुत्तों की फौज के बीच हुई खतरनाक लड़ाई से जुड़ा है।

कुत्तों से भिड़ गई बिल्ली

दावा किया गया है कि बिल्ली का बच्चा सड़क पार करके दूसरी तरफ जा रहा था कि तभी कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया। वो उस नन्ही बिल्ली को निशाना बनाने ही वाले थे कि तभी उसकी मां मैदान में कूद गई। हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि बिल्ली ने पूरी रफ्तार और ताकत के साथ हमला किया और सेकंड भर में कुत्तों को पीछे हटा दिया। इधर मौका मिलते ही बिल्ली का बच्चा बचकर निकल गया और बिल्ली फिर भी मैदान में डटी रही। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो सचमुच बिल्ली की बहादुरी को दिखाता है।

यहां एक्स पर देखिए वीडियो

आखिर में देखेंगे कि जब बिल्ली को यकीन हो गया कि उसका बच्चा सुरक्षित जा चुका है। इसके बाद वो भी गोली की रफ्तार से कुत्तों के झुंड के बीच से निकल गई। मालूम हो कि वीडियो एक्स पर @gauravbarar25 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। इसे कैप्शन दिया गया है, 'बच्चे के लिए 4-4 कुत्तों से भिड़ गई अकेली मां बिल्ली!'

End Of Feed