होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Viral: चचा ने कैंडी से बना दी ऐसी चीज, देखते ही याद आ जाएगा बचपन, यूजर्स बोले - वो भी क्या दिन थे

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको अपना बचपन याद आ जाएगा। इस वीडियो में चचा ने कैंडी ने एक अनोखी चीज बनाई है। ऐसे में यूजर्स भी अपने बचपन का अनुभव शेयर कर रहे हैं।

Candy Wale Chacha Ka Viral VideoCandy Wale Chacha Ka Viral VideoCandy Wale Chacha Ka Viral Video

Image Credit - Instagram

मुख्य बातें
  • चचा ने कैंडी से बना दी अनोखी चीज
  • बचपन की दिला देगा याद
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Candy Wale Chacha Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको आपके बचपन की याद दिला देगा। इस वीडियो में आपको ऐसा नजारा नजर आएगा, जो कमाल का है। इस वीडियो (Viral Video) में आपको एक चचा नजर आ रहे होंगे, जो कैंडी बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में चचा कैंडी से एक अनोखी चीज बना रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक चचा नजर आ रहे हैं, जो कैंडी बनाते दिख रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि चचा कैंडी से चप्पल बनाते नजर आ रहे हैं, जो दिखने में भी काफी सुंदर लग रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि चचा ने तो हमारा बचपन याद दिला दिया। बचपन में हम सभी ने खूब कैंडी खाया था, जिस लम्हें को गुजरे हुए एक जमाना हो गया था लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद अब फिर याद आ गया है। आलम ये है कि इस वीडियो को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

कैंडी वाले चचा ने याद दिला दिया बचपन

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर काफी यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि उस टाइम खरीदने के लिए पैसे नहीं होते थे और अब है तो अंकल जी ही नहीं आते। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इस चप्पल को देखकर तो मम्मी की याद आ गई। इस वीडियो पर अब तक साढे 4 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और इसे काफी बार शेयर भी किया जा चुका है। बता दें, इस वीडियो को 'yummybites_kt' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो ऐसे में ये वीडियो (Trending Video) आपको कैसी लगी, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

End Of Feed