चाचाजी ने फेल कर दिए नए जमाने के आशिक, शायरी सुनकर फैन हो गया इंटरनेट

Viral Video Today: इंटरनेट पर एक बुजुर्ग शख्स से जुड़ा वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। इसमें वो ऐसी-ऐसी शायरी सुनाते हैं जिसे सुनकर नए जमाने के आशिक भी फेल नजर आएंगे। वीडियो अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है।

चाचा की शायरी सुनकर दिमाग ना घूम जाए तो कहना। (Photo/Instagram)

Viral Video Today: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में वैसे तो हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। मगर यहां कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं। देखकर यकीन नहीं होता है ऐसा भी देखने को मिल सकता है। यकीन ना करेंगे मगर अभी ठीक वैसा ही वीडियो सामने आया है जो खूब मजेदार होने वाला है। वीडियो एक बुजुर्ग चाचाजी से जुड़ा है जो अपनी शायरी से नए जमाने के आशिकों को भी मात देते हुए नजर आते हैं।

चाचाजी ने सुनाई गजब की शायरी

शुरुआत से वीडियो देखकर मालूम होता है कि चाचा चौपाल पर आराम से बैठे हैं। मगर तभी एक स्थानीय रिपोर्टर कैमरा लेकर चाचाजी के पास पहुंच गया। देखकर लगता है कि वो उनसे क्षेत्र में विकास से जुड़े सवाल पूछता है, मगर चाचाजी ने तब उसे ऐसी शायरी सुनाई जिसका वीडियो आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया। लोग वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में चाचाजी की एक ऐसी ही शायरी सुनाते हुए कहते हैं, 'हरी डाल पर मैना बैठी मैंने सोचा तोता है...जब याद तुम्हारी आती है दिल चुपके-चुपके रोता है।' ऐसे ही चाचाजी कहते हैं, 'हम जैसे आशिकों पर लाख इल्जाम होते हैं। निगाहें नेक होती हैं मगर वे बदनाम होते हैं।'

End Of Feed