Viral Video: चलती ट्रेन में बैठे यात्री को चाय पिलाने के लिए दौड़े अंकल, यूजर्स बोले - एक मेहनती पिता, जो ईमानदारी से कमा रहा है
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चायवाले अंकल चलती ट्रेन में बैठे यात्री को चाय पिला रहे हैं। इस दौरान वह ट्रेन के साथ दौड़ते नजर आ रहे हैं और ईमानदारी के साथ पैसे भी वापिस करता है।
चायवाले अंकल ने चलती ट्रेन में दिया चाय (Instagram)
- चायवाले अंकल का इमोशनल वीडियो
- ट्रेन के साथ-साथ दौड़ते नजर आए अंकल
- इमोशनल कर देगा ये वीडियो
Chaiwale Uncle Viral Video: ट्रेन का सफर तो आपने किया ही होगा। इस दौरान चाय भी आपने पी होगी। अक्सर चायवाले अंकल चाय लेकर आते हैं और 'चाय लेलो-चाय लेलो' चिल्लाते हैं। कई बार तो वे ट्रेन के अंदर चाय देने आते हैं लेकिन बार वे स्टेशन पर रहते हैं और प्लेटफॉर्म से ही चाय सर्व करते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपकी आंखें नम हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें - बाप रे! पानी से भरे रेलवे ट्रैक पर लोको पायलट ने दिखाई दिलेरी, हवाई जहाज की स्पीड में दौड़ा दी मालगाड़ी, देखें वीडियो..
सोशल मीडिया पर वायरल हो इस वीडियो में एक चायवाले अंकल नजर आएंगे, जो चलती ट्रेन में बैठे एक यात्री को चाय देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपना चाय वाला टैंक ट्रेन की खिड़की से लटकाए हैं। फिर दौड़ते हुए यात्री से पैसे लेते हैं और बचे हुए पैसे भी वापिस करते हैं। ऐसे में उनके इस ईमानदारी पर लोगों के काफी कमेंट आ रहे हैं और लोग भी उनके इस हौंसले की दाद दे रहे हैं।
चायवाले अंकल ने चलती ट्रेन में दिया चाय
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट आ रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि एक ईमानदार पिता, जो अपने घर को चलाने की कोशिश कर रहा है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ईमानदारी से मेहनत करता एक मजबूर पिता। बता दें, इस वीडियो को 'abdul__hakeeb313' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 1.94 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited