गिरगिट ने लिया कड़ा फैसला, जिम जाकर मारने लगा पुशअप्स, यूजर्स बोले - ठुकरा कर मेरा प्यार इंतकाम देखेगी

इंस्टाग्राम पर गिरगिट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जिम में पुशअप्स मार रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद आपको खूब हंसी आने वाली है।

पुशअप्स मारते हुए गिरगिट का वीडियो वायरल (Instagram)

मुख्य बातें
  • गिरगिट ने जिम में मारा पुशअप्स
  • पुशअप्स वाला वीडियो देख आ जाएगी हंसी
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Chameleon Pushups in Gym: इंटरनेट चलाते समय हमें कई सारे वीडियोज देखने को मिलते हैं, इनमें से कुछ ऐसे होते हैं, जो इंसान का दिन बना देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, जो बेहद ही कमाल का है। इस वीडियो में आपको एक गिरगिट नजर आएगा। जी हां, वही गिरगिट जो पल-पल रंग बदलता रहता है। तो आइए देखते हैं ये शानदार वीडियो..

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में जिम का नजारा दिख रहा होगा, जिसमें दो गिरगिट दिख रहे हैं। ये दोनों गिरगिट जिम में कसरत कर रहे हैं। सुनकर अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन बात बिल्कुल सच है। यकीन न आए तो वीडियो देख लीजिए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों गिरगिट पुशअप्स मार रहे हैं। इनका ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

जिम में पुशअप्स मारते हुए गिरगिट का वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों के काफी कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि गिरगिट भैया का न्यू ईयर रिवॉल्यूशन। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि अब तेरा भाई भी बॉडी बनाएगा। बता दें, इस वीडियो को ladbible नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 1.2 मिलियन से अधिक लाइक्स आ चुके हैं।

End Of Feed