अजब: यहां 'निकाह' से पहले होती है गणेश जी की पूजा, हिंदू-मुस्लिम दोनों रिवाज से होती है शादी

Ajab Gajab Tredition: देश में एक ऐसा गांव है, जहांं एक ही परिवार में हिंदू और मुस्लिम एक साथ निवास करते हैं। एक ही घर में लोग पूजा भी करते हैं और नमाज भी पढ़ते हैं। परिवार के लोग दीवाली भी मनाते हैं और उसी धूमधाम से ईद भी मनाते हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर (सोशल मीडिया)

मुख्य बातें
  • राजस्थान का अनोखा समुदाय
  • न हिंदू और न ही मुस्लिम
  • दोनों धर्म को मानते हैं लोग
Ajab Gajab Tredition: देश में कई ऐसे गांव हैं, जहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं। दोनों अपने-अपने हिसाब से अपने देवी-देवताओं और अल्लाह की पूजा-अर्चना करते हैं। कोई मंदिर जाता है तो कोई मस्जिद जाता है। किसी का निकाह होता है तो किसी की शादी होती है। दूसरी तरफ देश में ही एक ऐसा गांव है, जहांं एक ही परिवार में हिंदू और मुस्लिम एक साथ निवास करते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां जब किसी का निकाह होना होता है तो उससे पहले गणेश भगवान की पूजा की जाती है।
संबंधित खबरें

राजस्थान में अनोखा समुदाय
यह बात जानकर आपको आश्चर्य जरूर हुआ है। बता दें कि राजस्थान के अजमेर जिले से 10-12 किलोमीटर दूर एक गांव है। इस गांव का नाम अजयसार है। इस गांव में रहने वाले लोगों के मजहब का पता लगाना बहुत ही मुश्किल काम है। आप पिता के नाम से न तो उसके बेटे का मजहब जान सकते हैं और न ही बेटे के नाम से उसके पिता का धर्म जान सकते हैं। दरअसल, यह समुदाय न हिंदू है और न ही मुसलमान। यह समुदाय पूजा भी करता है और नमाज भी पढ़ता है। इस समुदाय के लोग बरसों से खुशी-खुशी रहते हैं।
संबंधित खबरें

चीता मेहरात समुदाय (Cheetah Mehrat Community)

संबंधित खबरें
End Of Feed