बारिश में भीगते भगवान गणेश को देख मचला बच्चे का दिल, मां से पूछा- रेनकोट क्यों नहीं पहनाया और फिर..

Heart Touching Video: छोटा बच्चा अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक पार्क जाता है। बारिश के दौरान बच्चा भगवान गणेश की तरफ देखता है और अपनी मां से पूछता है, 'भगवान गणेश का रेनकोट कहां है?' इस सवाल का माता-पिता के पास कोई जवाब नहीं होता।

छोटे बच्चे का वीडियो (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • दिल छूने वाला वीडियो हुआ वायरल
  • भगवान गणेश के लिए अनोखा सवाल
  • छोटे बच्चे के सवाल से हैरान हुए माता-पिता

Heart Touching Video: कहते हैं कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं। इसके साथ ही वह बहुत ही ज्यादा जिज्ञासु भी होते हैं। अक्सर वह अपनी मां से ऐसे सवाल पूछते हैं, जिसका मां के पास भी जवाब नहीं होता है। इसी क्रम में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपना दिल हार बैठेंगे। वीडियो एक छोटे से बच्चे से जुड़ा है। आप देख सकते हैं कि एक बच्चा भगवान गणेश की स्टैच्यू के पास खड़ा होता है। इस दौरान बारिश हो रही होती है। तभी बच्चा अपनी मांं से बहुत ही अनोखा सवाल पूछता है।

छोटे बच्चे का अनोखा सवाल

वीडियो में देख सकते हैं कि छोटा बच्चा अपने परिवार के सदस्यों के साथ एक पार्क जाता है। इसी पार्क में भगवान गणेश की प्रतिमा लगी होती है।इस दौरान बारिश हो रही होती है और बच्चा रेनकोट पहना होता है। बारिश के दौरान बच्चा भगवान गणेश की तरफ देखता है और अपनी मां से पूछता है, 'भगवान गणेश का रेनकोट कहां है?' देखें वीडियो-

End Of Feed