होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

डरने की बजाय अजगर की सवारी करने लगे बच्चे, रोंगटे खड़े कर देगा ये VIRAL VIDEO

Azgar ka Video: वायरल वीडियो में देखेंगे कि खतरनाक अजगर अपने रास्ते जा रहा है कि तभी दो छोटे बच्चे भी उसके करीब पहुंच गए। दोनों उसकी पीठ पर बैठे और सवारी करने लगे।

Viral Video TodayViral Video TodayViral Video Today

बच्चों ने अजगर की पीठ पर की सवारी। (Photo/X.com)

मुख्य बातें
  • अजगर की पीठ पर बैठे बच्चे
  • मजे से करने लगे सावरी
  • हैरान कर देगा ये वीडियो

Azgar ka Video: अजगर को खतरनाक सांपों की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा जाता है। ये एक ऐसा शिकारी है जो शिकार को डसता नहीं है बल्कि उसे जिंदा निगल जाता है। कई मामलों में अजगर इंसान तक को जिंदा निगल गया। यही वजह है जब हम सांप का नाम सुनते हैं तो हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मगर कभी सोचा है कि सांप सचमुच किसी इंसान के सामने आ जाए तो क्या होगा। यकीन नहीं करेंगे अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें देखेंगे विशालकाय अजगर खुले मैदान में है और उसके पास दो छोटे बच्चे भी हैं।

बच्चों ने की अजगर की सवारी

वीडियो देखकर लगता है कि सांप को देखते ही बच्चे कांपने लगेंगे। मगर ऐसा कुछ नहीं होता है। बच्चे सांप से डरने की बजाय उल्टा उसके ऊपर बैठकर सवारी करते हैं। इसमें आगे देखेंगे कि अजगर रेंगते हुए आगे बढ़ रहा है और दो छोटे बच्चे उसकी पीठ पर बैठे हैं। हैरानी होती है कि बच्चों को ऊपर बैठा देखकर सांप ना आक्रामक होता है और ना ही बच्चों को नुकसान पहुंचाता है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है।

एक्स पर देखिए वीडियो

आखिर में देखेंगे कि बच्चे बार-बार सांप के ऊपर बैठते हैं, फिर दोबारा उठकर खड़े हो जाते हैं। 15 सेकंड का ये वीडियो अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है। मालूम हो कि अजगर और बच्चों से जुड़ा ये वीडियो एक्स पर नाम @BapuDaLadla नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। वीडियो को मजेदार कैप्शन भी दिया गया है कि सांप सोच रहा होगा कि कहां फंस गया यार।

End Of Feed