Chill Guy Meme: सोशल मीडिया पर वायरल 'Chill Guy' कौन है, आखिर कैसे हो गया इतना वायरल ? जानें सब कुछ

Chill Guy Meme: अब इंस्टाग्राम और एक्स पर Chill Guy Memes छा गए हैं। कई अकाउंट्स ने अपनी रचनात्मक बातें शेयर करने के लिए 'Chill Guy' नाम अपना लिया है। यहां तक ​​कि प्रमुख ब्रांड भी इस चलन में शामिल हो गए हैं।

सोशल मी‍डिया पर वायरल मीम। (फोटो क्रेडिट: timmyhustle25/X)

Chill Guy Meme: यदि आप सोशल म‍ीडिया पर अधिकांश समय व्‍यतीत करते हैं और एक्टिव रहते हैं तो आपने वायरल 'Chill Guy Meme' पर नजर डाली होगी। कुत्‍ते की फोटो वाले इस मीम को सोशल मीडिया पर तरह-तरह के टेक्‍स्‍ट के साथ शेयर किया जा रहा है। मगर क्‍या आपको पता है कि, ये फोटो इतना ज्‍यादा वायरल कैसे हो गई ? दरअसल, 'Chill Guy' मानवरूपी कुत्ते पर आधारित है। इसमें ग्रे स्वेटर, रोल-अप ब्लू जींस और लाल स्नीकर्स पहने हुए एक डॉगी शांत वाइब रखने का संदेश देते दिख रहा है। उसके हाथ उसकी जेबों में हैं और चेहरे आत्मविश्वासी संतोष के साथ मुस्कुराहट भी है।

गौरतलब है कि, Chill Guy...ये क्रिएशन फिलिप बैंक्स का है। इन्होंने पहली बार 4 अक्टूबर, 2023 को इंस्टाग्राम पर ये कैरेक्‍टर पेश किया था। अपने कॉन्‍सेप्‍ट को समझाते हुए बैंक्स ने लिखा, 'मेरा नया चरित्र। उसका पूरा विचार यह है कि वह एक शांत लड़का है जो चुपचाप रहता है और किसी चीज की परवाह नहीं करता है।' मतलब ये है कि, परिस्थिति चाहे जैसी भी हो- 'शांत रहें।' इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया ने तुरंत इस बेपरवाह कैरेक्‍टर को अपना और मीम्‍स के तौर पर पेश कर दिया।

सोशल मीडिया यूजर्स कई परिदृश्यों में Chill Guy की पुनःकल्पना कर रहे हैं। रोजमर्रा के संघर्षों से लेकर राजनीतिक मुद्दों तक हर चीज पर टिप्पणी करने के लिए इंटरनेट यूजर्स Chill Guy Meme का उपयोग कर रहे हैं।

End Of Feed