Chill Guy Meme: सोशल मीडिया पर वायरल 'Chill Guy' कौन है, आखिर कैसे हो गया इतना वायरल ? जानें सब कुछ
Chill Guy Meme: अब इंस्टाग्राम और एक्स पर Chill Guy Memes छा गए हैं। कई अकाउंट्स ने अपनी रचनात्मक बातें शेयर करने के लिए 'Chill Guy' नाम अपना लिया है। यहां तक कि प्रमुख ब्रांड भी इस चलन में शामिल हो गए हैं।
Chill Guy Meme: यदि आप सोशल मीडिया पर अधिकांश समय व्यतीत करते हैं और एक्टिव रहते हैं तो आपने वायरल 'Chill Guy Meme' पर नजर डाली होगी। कुत्ते की फोटो वाले इस मीम को सोशल मीडिया पर तरह-तरह के टेक्स्ट के साथ शेयर किया जा रहा है। मगर क्या आपको पता है कि, ये फोटो इतना ज्यादा वायरल कैसे हो गई ? दरअसल, 'Chill Guy' मानवरूपी कुत्ते पर आधारित है। इसमें ग्रे स्वेटर, रोल-अप ब्लू जींस और लाल स्नीकर्स पहने हुए एक डॉगी शांत वाइब रखने का संदेश देते दिख रहा है। उसके हाथ उसकी जेबों में हैं और चेहरे आत्मविश्वासी संतोष के साथ मुस्कुराहट भी है।
गौरतलब है कि, Chill Guy...ये क्रिएशन फिलिप बैंक्स का है। इन्होंने पहली बार 4 अक्टूबर, 2023 को इंस्टाग्राम पर ये कैरेक्टर पेश किया था। अपने कॉन्सेप्ट को समझाते हुए बैंक्स ने लिखा, 'मेरा नया चरित्र। उसका पूरा विचार यह है कि वह एक शांत लड़का है जो चुपचाप रहता है और किसी चीज की परवाह नहीं करता है।' मतलब ये है कि, परिस्थिति चाहे जैसी भी हो- 'शांत रहें।' इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया ने तुरंत इस बेपरवाह कैरेक्टर को अपना और मीम्स के तौर पर पेश कर दिया।
सोशल मीडिया यूजर्स कई परिदृश्यों में Chill Guy की पुनःकल्पना कर रहे हैं। रोजमर्रा के संघर्षों से लेकर राजनीतिक मुद्दों तक हर चीज पर टिप्पणी करने के लिए इंटरनेट यूजर्स Chill Guy Meme का उपयोग कर रहे हैं।
Chill Guy Memes अब इंस्टाग्राम और एक्स पर छा गए हैं। कई अकाउंट्स ने अपनी रचनात्मक बातें शेयर करने के लिए 'Chill Guy' नाम अपना लिया है। यहां तक कि प्रमुख ब्रांड भी इस चलन में शामिल हो गए हैं। स्प्राइट यूरोप और सीबीएस की नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) जैसी कंपनियों ने अपने प्रचार अभियानों में 'Chill Guy' को शामिल किया है।
अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले जैसे वैश्विक नेता भी कुत्ते की एक रहस्यमयी तस्वीर पोस्ट करके इस ट्रेंड में शामिल हो गए।
यही वजह है कि, Chill Guy का क्रिप्टो टोकन बनाया गया और उसका नाम $CHILLGUY रखा गया। 24 घंटे के भीतर ही इसकी मार्केट कैप $405 मिलियन से अधिक हो गई। हालंकि, इस कार्टून के रचनाकार फिलिप बैंक्स इस चीज के पक्ष में नहीं हैं। कुछ दिन पहले, उन्होंने उन संपत्तियों या अनुप्रयोगों के लिए निष्कासन नोटिस जारी करने की धमकी दी थी, जिनमें उस कैरेक्टर का उपयोग किया गया था। अपने X हैंडल पर, उन्होंने लिखा, 'Chill Guy को कॉपीराइट किया गया है। कानूनी तौर पर मैं अगले कुछ दिनों में लाभ-संबंधित चीजों पर निष्कासन जारी करूंगा।'
उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट करके क्रिप्टो-संबंधित परियोजनाओं में अपने काम के इस्तेमाल पर अपनी असहमति जताई। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं अपने काम से जुड़ी किसी भी क्रिप्टो-संबंधित परियोजना का समर्थन या समर्थन नहीं करता और न ही कभी करूंगा।'
(डिस्क्लेमर: टाइम्स नाउ नवभारत ऐसे किसी मीम या कैरेक्टर आधारित प्रोजेक्ट का प्रचार-प्रसार नहीं करता है। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर जारी ट्रेंड पर आधारित ये खबर सूचना/जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है। खबर में उल्लिखित किसी दावे या इमेज को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत कोई दावा या पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited