अजब: गर्लफ्रेंड की डिमांड लेकर 2 हजार KM दूर पहुंचा भगवान बुद्ध के पास पहुंचा युवक, की अनोखी प्रार्थना

Ajab Gajab News: चीनी युवक ने भगवान बुद्ध से एक गर्लफ्रेंड, एक घर और 12 करोड़ रुपये की डिमांड कर डाली। उसने जिस तरह भगवान बुद्ध के सामने अपनी डिमांड रखी, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

भगवान से मांगी गर्लफ्रेंड (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • भगवान बुद्ध से चीनी युवक ने की डिमांड
  • बुद्ध से की गर्लफ्रेंड की डिमांड
  • 12 करोड़ रुपये भी मांगे

Ajab Gajab News: इंसान की फितरत होती है कि जब वह किसी चीज में फंसता है तो वह सबसे पहले भगवान की शरण में पहुंचता है। एक चीनी शख्स के पास गर्लफ्रेंड नहीं थी। इसके बाद वह अपनी डिमांड लेकर 2 हजार किलोमीटर दूर लेशान विशालकाय बुद्ध (Leshan Giant Buddha) भगवान तक पहुंच गया। सिर्फ यही नहीं चीनी युवक ने जिस तरह भगवान बुद्ध के सामने अपनी डिमांड रखी, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

संबंधित खबरें

भगवान से की गर्लफ्रेंड की डिमांड

संबंधित खबरें

इसका एक वीडियो चीनी सोशल मीडिया में सामने आया है। वीडियो में युवक एक बड़े एयरपॉड के आकार का स्पीकर पकड़े दिख रहा है और भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा के सामने प्रार्थना करता नजर आ रहा है। झांग उपनाम का यह युवक 71 मीटर लंबे लेशान बुद्ध के कान के पास स्पीकर पकड़े दिखाई दे रहा है। इसके बाद अपने फोन पर वॉल्यूम बढ़ाता है। ऐसा वह इसलिए करता है, जिससे भगवान बुद्ध उसकी प्रार्थना को स्पष्ट सुन सकें। इसके बाद झांग चिल्लाकर कहता है, 'महान बुद्ध, क्या आप जानते हैं, मैं 27 साल का हूं और मेरे पास कार, घर या गर्लफ्रेंड नहीं है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed