अजब: गर्लफ्रेंड की डिमांड लेकर 2 हजार KM दूर पहुंचा भगवान बुद्ध के पास पहुंचा युवक, की अनोखी प्रार्थना
Ajab Gajab News: चीनी युवक ने भगवान बुद्ध से एक गर्लफ्रेंड, एक घर और 12 करोड़ रुपये की डिमांड कर डाली। उसने जिस तरह भगवान बुद्ध के सामने अपनी डिमांड रखी, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
भगवान से मांगी गर्लफ्रेंड (ट्विटर)
मुख्य बातें
- भगवान बुद्ध से चीनी युवक ने की डिमांड
- बुद्ध से की गर्लफ्रेंड की डिमांड
- 12 करोड़ रुपये भी मांगे
Ajab Gajab News: इंसान की फितरत होती है कि जब वह किसी चीज में फंसता है तो वह सबसे पहले भगवान की शरण में पहुंचता है। एक चीनी शख्स के पास गर्लफ्रेंड नहीं थी। इसके बाद वह अपनी डिमांड लेकर 2 हजार किलोमीटर दूर लेशान विशालकाय बुद्ध (Leshan Giant Buddha) भगवान तक पहुंच गया। सिर्फ यही नहीं चीनी युवक ने जिस तरह भगवान बुद्ध के सामने अपनी डिमांड रखी, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। संबंधित खबरें
भगवान से की गर्लफ्रेंड की डिमांडसंबंधित खबरें
इसका एक वीडियो चीनी सोशल मीडिया में सामने आया है। वीडियो में युवक एक बड़े एयरपॉड के आकार का स्पीकर पकड़े दिख रहा है और भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा के सामने प्रार्थना करता नजर आ रहा है। झांग उपनाम का यह युवक 71 मीटर लंबे लेशान बुद्ध के कान के पास स्पीकर पकड़े दिखाई दे रहा है। इसके बाद अपने फोन पर वॉल्यूम बढ़ाता है। ऐसा वह इसलिए करता है, जिससे भगवान बुद्ध उसकी प्रार्थना को स्पष्ट सुन सकें। इसके बाद झांग चिल्लाकर कहता है, 'महान बुद्ध, क्या आप जानते हैं, मैं 27 साल का हूं और मेरे पास कार, घर या गर्लफ्रेंड नहीं है।'संबंधित खबरें
भगवान बुद्ध से मांगे 12 करोड़ रुपयेसंबंधित खबरें
इसके बाद वह भगवान के सामने अपनी इच्छा व्यक्त करता है और कहता है, 'मैं सबसे पहले अमीर बनना चाहता हूं। हालांकि, मुझे ज्यादा पैसे नहीं चाहिए। मुझे बस 10 मिलियन युआन की जरूरत है। इसके अलावा मुझे एक गर्लफ्रेंड चाहिए, जो थोड़ी सुंदर और कोमल दिल वाली हो। वह मेरे 10 मिलियन युआन को नहीं, बल्कि मुझे प्यार करे।' आपको जानकर आश्चर्य होगा कि उसने जितने पैसे की डिमांड की भारतीय रुपये में वह कीमत तकरीबन 11.81 करोड़ रुपये होती है। झांग ने वीकेंड में चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत से दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन विशाल बुद्ध तक यात्रा 12 घंंटे की यात्रा की। झांग ने 'पारा प्रतिगामी' के दौरान यह यात्रा की। जो एक ज्योतिषीय घटना है। यह साल में तीन से चार बार होती है। यह एक ऑप्टिकल भ्रम है जिसमें बुध ग्रह का पुनर्गठन शामिल है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited