हद है ! कॉकरोच-चमगादड़ के बाद अब चीन का 'मेंढ़क वाला Pizza' वायरल, फोटो पर यूजर्स ने इस तरह किया रिएक्‍ट

China Frog Pizza: चीन की यह नई रेसिपी मोबाइल गेम डंगऑन एंड फाइटर: ऑरिजिंस के साथ ब्रांड के सहयोग के हिस्से के रूप में आया है। इसका उद्देश्य पिज्‍़ज़ा लवर्स के साथ-साथ पॉप कल्‍चर के फैन्‍स को आकर्षित करना है।

चीन का फ्रॉग पिज्‍़ज़ा।

चीन का फ्रॉग पिज्‍़ज़ा।

China Frog Pizza: सोशल मीडिया पर चीन और वहां के लोगों के अजब-गजब फूड कॉम्बिनेशन से जुड़े कई वायरल वीडियो आपने देखे होंगे। इन वीडियो ने फूड लवर्स का ध्‍यान भी खींचा है। हाल ही में एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है इसमें पिज्‍़ज़ा के ऊपर "तले हुए मेंढक" को रखा गया है। दावा है कि, पिज्‍़ज़ा कंपनियों की चेन से जुड़े एक बड़े ब्रांड ने ये रेसिपी चीन में लॉन्च की है। इस डिश को "गोब्लिन पिज्‍़ज़ा" नाम दिया गया है। इसमें आपको पिज्‍़ज़ा पर डीप-फ्राइड बुलफ्रॉग की टॉपिंग देखने को मिल जाएगी।

18 नवंबर को हुआ लॉन्‍च

चीन की यह नई रेसिपी मोबाइल गेम डंगऑन एंड फाइटर: ऑरिजिंस के साथ ब्रांड के सहयोग के हिस्से के रूप में आया है। इसका उद्देश्य पिज्‍़ज़ा लवर्स के साथ-साथ पॉप कल्‍चर के फैन्‍स को आकर्षित करना है। एक स्थानीय वेबसाइट के अनुसार, पिज्‍़ज़ा कंपनी की चीन ब्रांच ने 18 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीचैट पोस्ट पर डिश की फोटो पोरूट की। इससे देखने के बाद पश्चिमी देशों का फूड और चीनी पाक परंपराओं को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शुरू हो गई हैं।

कीमत भी जान लें

रिपोर्ट के अनुसार, गोबलिन पिज़्ज़ा चीन में तीन चुनिंदा आउटलेट्स से प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 169 युआन (लगभग 2,000 रुपये) है। पिज़्ज़ा में मसालेदार बेस है, टॉपिंग में एक पूरा बुलफ्रॉग और धनिया शामिल है। यह पिज़्ज़ा डंगऑन एंड फाइटर: ऑरिजिंस गेम की एक कहानी से जुड़ा हुआ है, जिसमें गोबलिन अपनी एक खोज के दौरान पिज्‍़ज़ा कंपनी से भिड़ जाते हैं।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर वायरल पिज़्ज़ा को लेकर यूज़र्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। पिज़्ज़ा ऑर्डर करने वाले एक व्यक्ति ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'क्या प्रोडक्‍ट डेवपलपमेंट और इनोवेशन डिपार्टमेंट आपके खाली समय में मुझसे बात कर सकता है? मैं जानना चाहता हूं कि इसे बनाते समय आप कैसा महसूस कर रहे थे।' वायरल चीनी पिज्जा के बारे में बात करते हुए, एक यूजर्स ने एक्स पर लिखा, 'अगर कल कंपनी टमाटर वाइन बनाने में समर्थ नहीं थीं तो अब चीन के इस प्रचार के बारे में क्या ख्याल है, एक पिज्‍़ज़ा जिसमें पूरे मेंढक को रखा गया है? क्या आप इसे आज़माना चाहेंगे?' इसी तरह पोस्ट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की और रेसिपी पर अपनी हैरानी और घृणा व्यक्त की। अपने विचार साझा करते हुए, एक यूजर ने लिखा, 'यह तय नहीं कर पा रहा हूं कि कौन सा अधिक बुरा है: मेंढक या उसके ऊपर की विचित्र आंखें।' वहीं, एक अन्‍य ने कहा कि, 'मैं चाहता हूं कि मेरे पिज़्ज़ा उभयचर न हों। मैं टोड इन द होल तक ही सीमित रहता हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited