हद है ! कॉकरोच-चमगादड़ के बाद अब चीन का 'मेंढक वाला Pizza' वायरल, फोटो पर यूजर्स ने इस तरह किया रिएक्‍ट

China Frog Pizza: चीन की यह नई रेसिपी मोबाइल गेम डंगऑन एंड फाइटर: ऑरिजिंस के साथ ब्रांड के सहयोग के हिस्से के रूप में आया है। इसका उद्देश्य पिज्‍़ज़ा लवर्स के साथ-साथ पॉप कल्‍चर के फैन्‍स को आकर्षित करना है।

चीन का फ्रॉग पिज्‍़ज़ा।

China Frog Pizza: सोशल मीडिया पर चीन और वहां के लोगों के अजब-गजब फूड कॉम्बिनेशन से जुड़े कई वायरल वीडियो आपने देखे होंगे। इन वीडियो ने फूड लवर्स का ध्‍यान भी खींचा है। हाल ही में एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है इसमें पिज्‍़ज़ा के ऊपर "तले हुए मेंढक" को रखा गया है। दावा है कि, पिज्‍़ज़ा कंपनियों की चेन से जुड़े एक बड़े ब्रांड ने ये रेसिपी चीन में लॉन्च की है। इस डिश को "गोब्लिन पिज्‍़ज़ा" नाम दिया गया है। इसमें आपको पिज्‍़ज़ा पर डीप-फ्राइड बुलफ्रॉग की टॉपिंग देखने को मिल जाएगी।

18 नवंबर को हुआ लॉन्‍च

चीन की यह नई रेसिपी मोबाइल गेम डंगऑन एंड फाइटर: ऑरिजिंस के साथ ब्रांड के सहयोग के हिस्से के रूप में आया है। इसका उद्देश्य पिज्‍़ज़ा लवर्स के साथ-साथ पॉप कल्‍चर के फैन्‍स को आकर्षित करना है। एक स्थानीय वेबसाइट के अनुसार, पिज्‍़ज़ा कंपनी की चीन ब्रांच ने 18 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीचैट पोस्ट पर डिश की फोटो पोरूट की। इससे देखने के बाद पश्चिमी देशों का फूड और चीनी पाक परंपराओं को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शुरू हो गई हैं।

कीमत भी जान लें

रिपोर्ट के अनुसार, गोबलिन पिज़्ज़ा चीन में तीन चुनिंदा आउटलेट्स से प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध है और इसकी कीमत 169 युआन (लगभग 2,000 रुपये) है। पिज़्ज़ा में मसालेदार बेस है, टॉपिंग में एक पूरा बुलफ्रॉग और धनिया शामिल है। यह पिज़्ज़ा डंगऑन एंड फाइटर: ऑरिजिंस गेम की एक कहानी से जुड़ा हुआ है, जिसमें गोबलिन अपनी एक खोज के दौरान पिज्‍़ज़ा कंपनी से भिड़ जाते हैं।

End Of Feed