Chor Ka Video: नजर के सामने चोरी करता है ये चोर, तरीका देख दंग रह जाएंगे

Chor Ka Video: चोरी को अंजाम देते हुए चोर का एक वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है। इसमें चोरी का तरीका देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा।

चोरी से जुड़ा ये वीडयो किसी को भी हैरान कर देगा। (Photo-Instagram)

मुख्य बातें
  • चोरी करते हुए चोर का वीडियो
  • तरीका देखकर घूम जाएगा दिमाग
  • पहले नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

Chor Ka Video: चोर और चोरी की वारदात से जुड़े ढेरों वीडियो सोशल मीडिया में मौजूद हैं। इनमें कुछ चोर इतने चालाकी से चोरी को अंजाम देते हैं कि आंखें फटी रही जाती हैं। मगर कभी देखा है कि कोई चोर आंखों के सामने ही माल उड़ाकर ले जाए और उसके मालिक को पता तक ना चले। यकीन नहीं करेंगे अभी एक ऐसा ही हिला देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें चोर इतनी सफाई से चोरी को अंजाम देता है कि देखकर होश उड़ जाएंगे। दरअसल चोर ने चोरी का ऐसा तरीका अपनाया जिसकी कल्पना शायद ही की जा सकती होगी।

नहीं देखा होगा ऐसा चोर

वीडियो की शुरुआत से देखेंगे कि चोर यहां वहां एक बड़ा से बैग लेकर यहां वहां घूम रहा है। सबसे पहले वो अपने शिकार की तरफ नजर दौड़ाता है। शिकार चुनने के बाद वो उसके करीब जाकर खड़ा होता है। इसमें देखेंगे कि चोर अपना बैग शिकार के बैग के ऊपर रखता है। मगर जैसे ही वो बैग वापस उठाता है चोरी का माल भी साथ में आ जाता है। इधर सामान का मालिक भी सोच में डूब जाता है कि सेकंड भर के भीतर उसका सामान कहां गया होगा। दरअसल चोर ने चोरी को अंजाम देने के लिए बैग को अंदर से खाली कर लिया। गाली बैग को वो सामान के ऊपर रखता है और इसे ऊपर उठा लेता है। चोरी से जुड़ा ये तरीका किसी को भी हैरान कर देगी।

देखिए चोरी का वीडियो

हालांकि इससे पहले आप कुछ और समझे पहले इस वीडियो की सच्चाई जान लीजिए। दरअसल ये चोरी का असली वीडियो नहीं है बल्कि प्रैंक के इरादे से इसे शूट किया गया है। इसमें दिखाने की कोशिश की गई है कि चोर किस तरह चोरी को अंजाम देते हैं और किसी को पता तक नहीं चलता है। वीडियो इंस्टाग्राम पर gyanibabanitesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed