Chor Ka Video: ऐसा चोर नहीं देखा होगा पहले, बेचारे गरीब का ही बल्ब चुरा लिया
Chor Ka Video: सोशल मीडिया में चोरी करते हुए एक चोर का हैरान करने वाला वीडियो वायरल है। इसमें वो जो कुछ चुराता है शायद ही पहले देखा होगा।
चोरी करते हुए कैमरे में कैद हो हुआ चोर। (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
- कैमरे में कैद हुआ चोर
- मगर जो चुराया देखकर हंसी ना रुकेगी
- आते ही वायरल हुआ वीडियो
एलईडी बल्ब चुराने पहुंचा चोर
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि भव्य तरीके से बारात निकल रही है। इसमें बैंड-बाजे के साथ रोड लाइट वाली छतरी भी हैं। बारात को आलीशान दिखाने के लिए कई रोड लाइट छतरियों को मंगवाया गया है। इसमें हर छतरी में बहुत सारी एलईडी बल्ब लगे हैं। मगर चौंक जाएंगे कि एक चोर प्लान बनाकर छतरी में लगे बल्ब को ही चुराने पहुंच गया।
दिखा हैरान करने वाला नजारा
फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया शायद ही कोई हंसी रोक पाएगा। दरअसल चोर बड़ी चालाकी से छतरी पकड़े शख्स के पास गया और चुपचाप खड़ा रहा। अब जैसे ही शख्स का ध्यान दूसरी तरफ गया, चोर ने तुरंत एक बल्ब निकालकर जेब में रख लिया। इधर शख्स को जब चोर पर शक हुआ बेचारा वो भी हैरान रह गया कि कोई बल्ब भी चुराकर ले जा सकता है। हालांकि वीडियो में ये हिस्सा देखकर हंसी भी बहुत आती है।
यहां इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो
मालूम हो कि बल्ब की चोरी करते हुए चोर का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। वीडियो बड़ी तादाद में लाइक बटोर चुका है। इसे इंस्टाग्राम पर thejusticmemes नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited