पुलिस से भागकर बिजली के तार पर लटक गया चोर, फिर जो दिखा दिनभर हंसेंगे

Funny Video Today: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि पुलिस चोर को पकड़ने के लिए पहुंची तो बंदा भागकर बिजली के तार पर लटक गया। फ्रेम में फिर कुछ नजर आया हंसी नहीं रोक पाएंगे।

पुलिस से डरकर बिजली के तार पर लटक गया चोर। (Photo/Instagram)

Funny Video Today: सोशल मीडिया में एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो पुलिस और एक शख्स से जुड़ा है, जिसके चोर होने का दावा किया गया है। बताया गया कि चोर पकड़े जाने के डर से बिजली के तार पर लटक गया। पुलिस उसे उतारने की खूब कोशिश करती है मगर कामयाबी नहीं मिलती। मजेदार है कि चोर को पकड़ने की कोशिश करते हुए पुलिस से जुड़ा ये नजारा किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब पूरे घटनाक्रम का अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

चोर पकड़ने पहुंची पुलिस

शुरुआत से वीडियो देखकर मालूम होता है कि पुलिस चोर को पकड़ने पहुंची तो वो घर की छत पर भाग गया। पुलिस यहां भी पहुंच गई तब चोर बिजली के तार पर लटक गया। अब चोर को पकड़ना मुश्किल होता देख फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया गया। फ्रेम में अब जो कुछ नजर आता है बहुत मजेदार भी लगता है। इसमें देखेंगे कि पुलिस बिग्रेड की गाड़ी के ऊपर चढ़कर चोर को वापस बुलाने की कोशिश करती है। मगर बंदे पर कोई फर्क नहीं पड़ता। करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी पूरी ताकत से तार को हिलाते है ताकि चोर उतर आए या नीचे गिर पड़े।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

मगर देखकर हंसी नहीं रुकेगी बंदा आखिर तक चमकादड़ की तरह तारों से लटका रहा। फ्रेम में ये एक ऐसा हिस्सा है जो सबसे ज्यादा हंसाता है। मालूम हो कि वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसे इंस्टाग्राम पर parm_raju_pr नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है। स्पष्ट कर दें कि वीडियो के आधार पर कही गई किसी भी बात की टाइम्स नाउ नवभारत पुष्टि नहीं करता है।

End Of Feed