होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Chorni Ka Video: सब देख लिया मगर ऐसी चोरनी नहीं देखी, सरकारी बेंच ही चुराकर ले गई महिला

Chorni Ka Video: वायरल वीडियो में देखेंगे कि चोरनी हॉस्पिटल में पहुंची और मौका देखकर वहां रखी सरकारी बेंच ही चुराकर फरार हो गई। फ्रेम में फिर जो कुछ दिखा हर कोई हैरान रह गया।

Chorni ka VideoChorni ka VideoChorni ka Video

हॉस्पिटल में बेंच चुराते हुए चोरनी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। (Photo/Instagram)

मुख्य बातें
  • ऐसी चोरनी नहीं देखी
  • सरकारी बेंच ही चुरा ली
  • हैरान कर रहा वीडियो

Chorni Ka Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में एक से बढ़कर एक वीडियो की भरमार है। यहां हर रोज ऐसे वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं जो किसी भी हंसने पर मजबूर कर देते हैं। मगर कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं जिन्हें देखकर हम चौंक जाते हैं। देखकर यकीन नहीं होता है कि ऐसा नजारा भी देखने को मिल सकता है। यकीन नहीं करेंगे मगर अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है। वीडियो एक चोरनी से जुड़ा है जिसकी चोरी देखकर एक ही बात कहेंगे, 'सब देख लिया मगर ऐसी चोरनी नहीं देखी।' हैरान हो जाएंगे कि महिला हॉस्पिटल में रखी सरकारी बेंच ही सिर पर रखकर उठा ले गई।

सरकारी बेंच ही चुरा ली

सरकारी बेंच चुराते हुए चोरनी का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि हॉस्पिटल के अंदर बरामदे में सीसीटीवी कैमरे लगा है। कैमरे में सरकारी बेंच रखी हुई नजर आती है। फ्रेम में ये नजारा बिल्कुल शांत नजर आता है। मगर इसमें आगे जो हुआ देखकर यकीन नहीं करेंगे। दरअसल मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए एक महिला की फ्रेम में एंट्री हुई। महिला ने इधर-उधर देखा और मरीजों के बैठने की बेंच को उठाने लगी। देखकर हैरान होंगे वजन में इतनी भारी नजर आ रही बेंच को अकेली चोरनी ने उठाकर अपने कंधे पर रख लिया और फरार हो गई।

वायरल हुआ चोरनी का वीडियो

इतना भारी बेंच अकेले चुराकर ले जाने वाली चोरनी के वीडियो पर नेटिजन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने चोरनी की तारीफ करते हुए उसे रेसलिंग की दुनिया में हाथ आजमाने की सलाह दी है। मालूम हो कि चोरनी का वीडियो इंस्टाग्राम पर sutta_gram नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed