पढ़ाई की जगह लड़की के सिर में जुएं देखने लग लड़का, वायरल हुआ क्लास का VIDEO

Class Ka Video: वायरल वीडियो में देखेंगे कि लड़की आराम से लड़के की गोद में सिर रखे हुए है और उसके सिर से जुएं निकाल रहा है। फ्रेम में ये एक ऐसा हिस्सा है जिसे देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा।

सोशल मीडिया में वायरल हुआ क्लास का अजब-गजब वीडियो। (Photo/Instagram)

Class Ka Video: सोशल मीडिया की अजब-गजब दुनिया में मजेदार वीडियो की भरमार रहती है। यहां हर रोज ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं जो किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देंगे। अभी ठीक वैसा ही वीडियो वायरल हुआ है जो आज बहुत हंसाने वाला है। वीडियो क्लास से जुड़ा है जिसमें ऐसा कुछ नजर आता है जो शायद ही पहले देखा होगा। इसमें एक छात्र क्लास में पढ़ाई की जगह दूसरी छात्रा के सिर से जुएं निकालते हुए कैमरे में कैद हुआ है। वायरल वीडियो इतना मजेदार भी है कि अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है।

देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे

शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि क्लास शुरू हो चुकी है और छात्र पढ़ाई में व्यस्त हैं। थोड़ी देर बाद ब्रेक होता है और अब क्लास से कुछ छात्र बाहर निकल आते हैं। फ्रेम में अब जो कुछ नजर आता है शायद ही पहले कभी देखा होगा। इसमें देखेंगे कि क्लास में एक छात्रा ने लड़के की गोद में सिर रखा हुआ है और वो बड़े आराम से उसके से जुएं निकाल रहा है। मजेदार है कि लड़का जिस समय सिर से जुएं निकाल रहा था कि तभी किसी ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया।

देखिए वीडियो

अब मामले से जुड़ा मजेदार वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर sarif_video नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed