Class Ka Video: साल में कितने महीने होते हैं? स्टूडेंट का जवाब सुनकर पागल हो गया इंटरनेट

Class Ka Video: वायरल वीडियो में देखेंगे कि क्लास में स्टूडेंट से पूछा गया कि एक साल में कितने महीने होते हैं। मगर उसने ऐसा जवाब दिया कि दिमाग घूम जाएगा।

क्लास से जुड़ा ये मजेदार वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है। (सोर्स-वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • वायरल हुआ क्लास का वीडियो
  • स्टूडेंट से पूछा बहुत आसान सवाल
  • जवाब ने हिला दिया इंटरनेट

Class Ka Video: सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हर समय कुछ ना कुछ छाया ही रहता है। यहां हर रोज एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो देखे और अपलोड किए जाते हैं। मगर इनमें कुछ ऐसे होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और धूम मचाकर रख देते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर दिमाग घूम जाएगा। मगर फिर हंसी नहीं रुकेगी। मजेदार वीडियो दरअसल क्लास का है। इसमें स्थानीय न्यूज चैनल का एक रिपोर्टर क्लास में पहुंचा और स्टूडेंट्स से पढ़ाई से जुड़े सवाल पूछने लगा। इस क्रम में उसने एक लड़की से भी सवाल पूछा। मगर सवाल का ऐसा जवाब मिला कि मानो सुनकर इंटरनेट ही हिल गया।

संबंधित खबरें

साल के महीनों की संख्या नहीं बता पाई स्टूडेंटअलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल इस वीडियो में देखेंगे कि रिपोर्टर क्लास में दाखिल हुआ। यहां टेस्ट लेने के लिए वो एक छात्रा के पास पहुंचा और पूछा कि एक साल में कितने महीने होते हैं? देखकर ही लगता है कि इतने आसान सवाल का कोई भी तुरंत जवाब दे देगा। मगर हैरान हो जाएंगे कि स्टूडेंट इस आसान सवाल का भी जवाब नहीं दे सकी। उसने गलत जवाब बताया। मगर गलत जवाब भी ऐसा बताया कि सुनकर पेट पकड़कर बैठ जाएंगे और सोच-सोचकर हंसी आएगी। फ्रेम के अगले हिस्से में देखेंगे कि सवाल के जवाब में स्टूडेंट ने बताया कि सालभर में चार महीने होते हैं। उसका जवाब सुनते ही रिपोर्टर बेचारा खुद ही सोच में पड़ गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed