चीखने की आवाज सुनी तो दौड़कर आईं टीचर, मगर क्लास में देखा तो दिमाग घूम गया, देखिए VIDEO
Class Ka Video: वायरल वीडियो में देखेंगे कि टीचर क्लास से बाहर हैं कि तभी चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। वो दौड़कर दोबारा क्लास की तरफ गईं तो अलग ही नजारा देखने को मिला है। ऐसा नजारा जिसने टीचर को ही चौंकाकर रख दिया।
चीखने की आवाज सुनकर क्लास में दौड़कर आईं टीचर। (Photo/Instagram)
Class Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में स्कूल और कॉलेजों से जुड़े वीडियो खूब नजर आते हैं। इनमें कभी छात्र लड़ाई-झगड़ा करते नजर आते हैं तो कभी अपने टीचर को ही डराकर रख देते हैं। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो आठ करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो एक स्कूल से जुड़ा है जिसमें छात्रों ने ऐसा कुछ किया कि टीचर को सारा काम छोड़कर क्लास में भागना पड़ा गया। मगर बेचारी टीचर जब क्लास में पहुंची तो उनकी सोच भी परे नजारा देखने को मिला।
टीचर को ही डराकर रख दिया
शुरुआत से वीडियो देखने पर मालूम होता है कि छात्र क्लास में हैं और टीचर किसी काम से बाहर हैं। वो क्लास से बाहर गई ही थीं कि तभी चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी। टीचर को तुरंत आभास हो गया कि क्लास में छात्र आपस में भिड़ गए हैं। वो तुरंत सारा काम छोड़ क्लास की तरफ दौड़ती हैं। क्लास में पहुंचने से पहले ही टीचर तेज आवाज में सभी छात्रों को शांत करने की कोशिश करती हैं। मगर जैसे ही उन्होंने एंट्री मारी कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला।
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो
दरअसल जिन छात्रों की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर क्लास में पहुंची वो उनके प्लान का हिस्सा था। क्लास के सभी छात्रों ने टीचर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया था। इसमें आगे देखेंगे कि टीचर के क्लास में आते बड़ा गुब्बारा फूटता है। इसके बाद सभी छात्रों की तरफ से टीचर को फूलों का गुलदस्ता है और खूबसूरत गिफ्ट दिया जाता है। मालूम हो कि अनोखे तरीके से टीचर्स डे सेलिब्रेट करने वाला ये वीडियो इंस्टाग्राम पर sargam_princesofficial नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो अभी तक 60 लाख से ज्यादा लाइक बटोर चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited