पत्नी की मृत्यु से दुखी होने वाला भगवान कैसे? 'द केरला स्टोरी' से पहले सद्गुरु ने दिया था करारा जवाब, वीडियो वायरल

Sadhguru About The Kerala Story: द केरला स्टोरी फिल्म में एक मुस्लिम महिला हिंदू भगवान शिव का मज़ाक उड़ाते हुए कहती है, "जो अपनी पत्नी की मृत्यु पर एक आम आदमी की तरह रोता है वह भगवान कैसे हो सकता है?” इसे लेकर सद्गुरु का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

सद्गुरु और द केरला स्टोरी (फोटो साभार- ट्विटर)

मुख्य बातें
  • चर्चा में है फिल्म 'द केरला स्टोरी'
  • भगवान शिव को लेकर कही गई ये बात
  • पहले ही सद्गुरु दे चुके हैं जवाब
Sadhguru About The Kerala Story: शिव के बारे में सद्गुरु का पुराना वीडियो और ‘द केरल स्टोरी’ के बीच का संबंध सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म "द केरला स्टोरी" को लेकर हालिया विवाद के साथ सद्गुरु का एक पुराना वीडियो क्लिप सोशल मीडिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है। यह फिल्म केरल में हिंदू लड़कियों के धर्म परिवर्तन पर आधारित है, जिसके बाद उन्हें कट्टरपंथी बनाया जाता है और उग्रवादी इस्लामी समूह आईएसआईएस के लिए लड़ने के लिए मजबूर किया जाता है।
संबंधित खबरें

'द केरला स्टोरी' में मुस्लिम महिला ने की भगवान शिव पर टिप्पणी

संबंधित खबरें
फिल्म में अपने हिंदू दोस्त के धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से, एक मुस्लिम महिला हिंदू भगवान शिव का मज़ाक उड़ाते हुए कहती है- "जो अपनी पत्नी की मृत्यु पर एक आम आदमी की तरह रोता है वह भगवान कैसे हो सकता है?” सद्गुरु ने कोयम्बटूर के ईशा योग केंद्र में 2022 के महाशिवरात्रि समारोह के दौरान पूछे गए इसी तरह के एक सवाल का जवाब दिया था। साधक ने सद्‌गुरु से पूछा, “ऐसा माना जाता है कि शिव सती को खोने पर दुखी हुए थे। शिव जैसे भगवान मोह में फंसकर दुखी कैसे हो गए?”
संबंधित खबरें
End Of Feed