VIDEO: स्विमिंग पूल में ही प्रेमिका के बाल धोने लगा प्रेमी, नजारा देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे

Couple Funny Video: मजेदार वीडियो में देखेंगे कि प्रेमी स्विमिंग पूल में अपनी प्रेमिका के बालों में शैम्पू करते हुए कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो में ये एक ऐसा नजारा है जो हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देगा।

प्रेमी-प्रेमिका का मजेदार वीडियो देखिए। (Photo-Instagram)

मुख्य बातें
  • प्रेमिका के बाल में शैम्पू लगाता दिखा प्रेमी
  • स्विमिंग पूल का ऐसा नजारा नहीं देखा होगा
  • आते ही हर तरफ छाय गया ये मजेदार वीडियो

Couple Funny Video: प्रेमी-प्रेमिका से जुड़े ढेरों वीडियो सोशल मीडिया में मौजूद हैं। इनमें कुछ ऐसे हैं जिन्होंने शर्मसार करके रख दिया। यानी इनमें प्रेमी जोड़ा ऐसी हरकत करते हुए नजर आता है कि कोई भी सभ्य इंसान देखना पसंद नहीं करेगा। मगर इससे इतर प्रेमी जोड़े से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो हंसा-हंसाकर बेहाल कर देगा। वीडियो में प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ कुछ करता है कि किसी ने पूरा नजारा ही कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया में अपलोड किया गया ये आते ही हर तरफ छा गया है। ये कुछ ही देर में बड़ी तादाद में व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

प्रेमिका के बालों में शैम्पू लगाता दिखा प्रेमी

शुरुआत से वीडियो देखने में पर मालूम होता है कि प्रेमी जोड़ा गर्मी से राहत पाने के लिए स्विमिंग पूल में नहाने पहुंचा है। मगर यहां नहाने की बजाय दोनों कुछ और ही करते हुए नजर आते हैं। दरअसल स्विमिंग पूल में नहाने की बजाय प्रेमी अपनी प्रेमिका के सिर के बाल धोने लगता है। देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे कि इसमें प्रेमी बकायदा उसके बालों में शैम्पू लगा रहा है। इधर प्रेमिका भी बड़े आराम से बैठी है। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जिसे देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा ये मजेदार वीडियो नेटिजन्स को खूब पसंद आया है। इसपर जमकर कमेंट किए जा रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि मैं और मेरे पति भी ऐसा ही करते हैं। एक कमेंट में लिखा गया, 'कितना अच्छा प्रेमी है, बेचारा बाल में शैम्पू लगा रहा है।' मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर funny_sandip नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed