खुलेआम चलती बाइक पर Romance करते दिखा Couple,बाइक की टंकी पर बैठी 'माशूका', छत्तीसगढ़ का मामला

Chhattisgarh Couple Romance on Bike:यूपी की राजधानी लखनऊ जैसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सामने आया है, यहां भी एक कपल बाइक पर रोमांस करते दिखा।

लखनऊ जैसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सामने आया है

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जैसा सड़क पर खुलेआम Romance करने का मामला सामने आया है, और इस बार ये किस्सा दोहराया गया है छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg Chhattisgarh) में, यहां एक प्रेमी जोड़ा चलती बाइक पर एक दूसरे से चिपटे नजर आए, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सामने आए वीडियो में एक लड़की बाइक की टंकी पर बैठी हुई दिख रही है वो लड़के को गले लगाए हुए है, दोनों सड़क पर ऐसे ही घूमते नजर आए।

End Of Feed