होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Viral Video: बच्ची को मां की तरह दुलारती नजर आईं गौमाता, गाय की ममता देख पसीज जाएगा आपका दिल

इंस्टाग्राम पर बेहद ही खूबसूरत दृश्य देखने को मिल रहा है, जिसमें गौमाता एक नन्हीं सी जान को दुलार करती नजर आ रही हैं और बच्ची भी उनके साथ खूब खेल रही है।

Cow Caressing Baby Girl Cow Caressing Baby Girl Cow Caressing Baby Girl

मां की तरह बच्ची को दुलारती दिखीं गौमाता (फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • गौमाता ने बच्ची को किया दुलार
  • गाय के साथ खेलती दिखी बच्ची
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Cow Caressing Baby Girl Viral Video: शास्त्रों और पुराणों में गाय का वर्णन मां के रूप में किया गया है। इसीलिए सनातन धर्म में गाय को माता के रूप में पूजा जाता है। गाय का स्नेह वाकई में एक मां की तरह ही होता है। अगर आपको इस बात पर यकीन ना हो तो आप इस वीडियो को भी देख सकते हैं। इस वीडियो (Viral Video) में एक गाय खाट पर बैठी बच्ची को मां की दुलार करती नजर आ रही है। ऐसे में ये वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Dog Clapping on Radhe Radhe) में एक छोटी सी बच्ची खाट पर बैठी नजर आएगी, जिसके पास आकर गौमाता उसके अपने मुख से स्नेह करती नजर आ रही है और इस दौरान बच्ची भी गाय के साथ खेलती दिख रही है और मुस्कुरा भी रही है। ये अद्भुत नजारा बिल्कुल वैसा ही प्रतीत हो रहा है, जैसे एक मां अपने बच्चे को दुलारती है तो बच्चा खिलखिला उठता है।

मां की तरह बच्ची को दुलारती दिखीं गौमाता

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर काफी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि गाय को माता का दर्जा यूं ही नहीं दिया जाता, इसमें मां से भी बढ़कर इमोशन होते है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि जानवरों में इंसानों से ज्यादा इमोशन होते हैं। इस वीडियो को अब तक 2.7 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और हजारों बार इसे शेयर किया जा चुका है। बता दें, इस वीडियो को 'gopalak_jay' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो आपको ये वीडियो कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

End Of Feed