VIDEO: बिना ताला तोड़े लॉकअप से निकल आया अपराधी, चालाकी देख पुलिस अफसर भी हुए हैरान
Viral Video Today: सोशल मीडिया में एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। इसमें देखेंगे कि पुलिस स्टेशन में बंद अपराधी लॉकअप का ताला तोड़े बिना भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने जब उसे दोबारा गिरफ्तार किया तो उसकी चालाकी देखकर होश उड़ गए।
कमजोर शरीर का फायदा उठाकर लॉकअप से निकल आया अपराधी। (Photo/X.com)
मुख्य बातें
- ताला तोड़े बिना लॉकअप से भागा अपराधी
- कैमरे में कैद हुआ हैरान करने वाला घटनाक्रम
- वीडियो देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे
Viral Video Today: महाराष्ट्र के पुणे शहर से जुड़ा एक अजीब वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो शहर के चाचन पुलिस स्टेशन से जुड़ा है। बताया गया कि पुलिस स्टेशन के लॉकअप में पुलिस ने एक अपराधी को बंद किया था। मगर ये अपराधी बिना लॉकअप का ताला तोड़े थाने से भाग निकला। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए फरार अपराधी को कुछ घंटे बाद दोबारा गिरफ्तार कर लिया। मगर सवाल बनता है कि आखिर बिना लॉकअप का ताला तोड़े बिना अपराधी भागने में कामयाब कैसे हो गया। पुलिस ने भी उसे दोबारा गिरफ्तार करने के बाद यही सवाल पूछा। इसके बाद अपराधी ने जो कुछ बताया सुनकर खुद पुलिस अफसरों का भी दिमाग चकरा गया।
कैसे भाग निकला अपराधी
अफसरों की समझ में नहीं आया कि आखिर अपराधी इस तरह से कैसे लॉकअप से बाहर निकल आया। अपराधी को दोबारा लॉकअप में बंद किया गया और उसे दोबारा उसी तरह बाहर निकलने के लिए कहा गया। मगर अबकी बार पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें देखेंगे कि अपराधी अपने कमजोर शरीर का फायदा उठाकर लॉकअप से बाहर निकलने में कामयाब हो गया। इसमें देखेंगे कि सलाखों के बीच में इतना गैप था जो उस कमजोर अपराधी के बाहर निकलने के लिए काफी था। अपराधी एक बार फिर ऑन कैमरा लॉकअप से इसी तरह बाहर निकलकर दिखाता है।
एक्स पर देखिए वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हैरान करने वाला ये वीडियो बीते सोमवार में सुबह साढ़े सात बजे का है। अपराधी लॉकअप से भागने के बाद अपने दोस्त के यहां छिपा हुआ था। पुलिस ने दोस्त के घर से उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। मालूम हो कि अपराधी के लॉकअप से भागने से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लटेफॉर्म पर वायरल है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। वीडिओ एक्स पर @rose_k01 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ikramuddin author
पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited