VIDEO : क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सुपरफैन ने पैर से बनाई गजब फोटो, दिग्गज खिलाड़ी ने कुछ यूं जताया प्‍यार

Cristiano Ronaldo Fan Viral Video: फातिमा की मुला‍कात रोनाल्डो से तेहरान में उनकी अल नासर टीम के मिशन मुख्यालय में हुई। यहां पर रोनाल्‍डो ने सऊदी अरब क्लब और ईरान के पर्सेपोलिस फुटबॉल क्लब के बीच एक मैच में हिस्सा लिया था।


फैन से मिलते रोनाल्‍डो। (फोटो क्रेडिट : Fatemeh Hamami/Instagram)

Cristiano Ronaldo Fan Viral Video: अपने पसंदीदा आर्टिस्‍ट और खिलाडि़यों के लिए फैन्‍स कभी-कभी ऐसे काम कर देते हैं कि सोश मीडिया पर वो वायरल हो जाता है। ऐसी ही एक दिव्‍यांग कलाकार फातिमा हमामी क्रिस्टियानो रोनाल्डो फैन हैं। ईरानी कलाकार फातिमा का शरीर करीब 85 प्रतिशत लकवाग्रस्त है। उन्‍होंने ने अपने पैरों से क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बेहतरीन फोटो बनाई है। ये फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। दरअसल, वे लंबे अर्सें से रोनाल्‍डो से मिलना चाहती थीं और उनकी पेंटिग्‍स बनाती थीं। हालांकि रोनाल्‍डो से मिलने का ये सपना उनका पूरा हो गया।

संबंधित खबरें

बदले में दी टी शर्ट

फातिमा की मुला‍कात रोनाल्डो से तेहरान में उनकी अल नासर टीम के मिशन मुख्यालय में हुई। यहां पर रोनाल्‍डो ने सऊदी अरब क्लब और ईरान के पर्सेपोलिस फुटबॉल क्लब के बीच एक मैच में हिस्सा लिया था। मैच से पहले वे हमामी के पास पहुंचे जहां पर उन्‍होंने रोनाल्डो को दो चित्र दिए जिसमें उनकी (रोनाल्‍डो) की तस्‍वीर बनी थी। ये देखकर रोनाल्‍डो ने फोटो की खूब तारीफ की और बदले में फातिमा को 7नंबर वाली अल-नासर टी-शर्ट दी। इतना ही नहीं उस टी शर्ट पर उन्‍होंने अपने हस्‍ताक्षर भी किए।

संबंधित खबरें

वायरल हुआ वीडियो

फातिमा हमामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से की मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ मेरी मुलाकात..भगवान, इस स्वप्निल शुभकामना के लिए धन्यवाद।' बता दें कि इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देखकर लाइक कर चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed