VIDEO: रात का अंधेरा और सोसायटी में आ धमका मगरमच्छ, फिर जो हुआ देखकर कांपने लगेंगे

Viral Video: हैरान करने वाला ये वीडियो गुजरात में वडोदरा की एक सोसायटी का है। यहां रात में लोग आम दिनों की तरह सोसायटी में थे, तभी अचानक नदी से निकलकर खतरनाक मगरमच्छ सोसायटी में आ गया। फ्रेम में फिर जो दिखा देखकर कांप जाएंगे।

वडोदरा की सोसायटी में आ धमका शिकारी मगरमच्छ।

मुख्य बातें
  • गुजरात में वडोदरा की सोसायटी का मामला
  • अचानक नदी से निकलकर आ गया मगरमच्छ
  • फिर जो दिखा देखक कांपने लग जाएंगे

Today Viral Video: देश के अलग-अलग राज्यों में इस समय जमकर बारिश हो रही है। कहीं-कहीं भारी से बारिश बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई तो कहीं बारिश के पानी में घर-मकान तक डूब गए। ऐसे हालातों की वजह से खतरनाक जीव-जंतुओं के आने का खतरा भी बढ़ गया है। ये खतरा गुजरात में एक सोसायटी के लिए उस समय एक खौफनाक रात में बदल गया जब वहां एक मगरमच्छ आ धमका। जानकर यकीन नहीं करेंगे कि जिस सोसायटी में आवारा जानकर तक नहीं आ पाते वहां विशाल मगरमच्छ देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

सोसायटी में आ धमका मगरमच्छ

रात के अंधेरे में करीब सात फीट का मगरमच्छ सोसायटी में होने की खबर आग की तरह फैल गई। लोगों को दशहत बैठ गई और लोग अपने फ्लैट में जा घुसे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला वडोदरा में कारेलीबाग के वर्धमान सोसायटी का है। यहां मगरमच्छ की सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने बड़ी मुश्किल से खतरनाक मगरमच्छ को काबू में किया। उसके बाद मगरमच्छ को वापस नदी में छोड़ दिया।

यहां देखिए वीडियो

मालूम हो कि सोसायटी में मगरमच्छ के घुसने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है। इसमें देखेंगे कि मगरमच्छ सोसायटी में है। वो कार के करीब में है। मानो उसे शिकार की तलाश हो। फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी के भी रोंगने खड़े करने के लिए काफी है।

End Of Feed