बच्चे ने भिखारी के साथ ही कर दिया प्रैंक, पता चला तो सोच में डूब में गए बाबाजी, देखिए मजेदार VIDEO

Viral Video Today: मजेदार वीडियो में देखेंगे भिखारी दरवाजे पर खड़ा है और बच्चा उसे आटा देने के लिए पहुंचता है। मगर बच्चे ने इसी बीच बाबाजी के साथ प्रैंक कर दिया कि बेचारे सोच में डूब गए।

छोटे बच्चे ने भीख मांग रहे शख्स के साथ कर दिया गजब का प्रैंक। (Photo/Instagram)

Viral Video Today: सोशल मीडिया की दुनिया मजेदार वीडियो से भरी पड़ी है। यहां हर रोज ऐसे-ऐसे वीडियोज शेयर किए जाते हैं जिन्हें देखकर हंसी रोकना मुश्किल होता है। अभी ठीक वैसा ही एक वीडियो सामने आया है जो आपको खूब हंसाने वाला है। वीडियो एक छोटे बच्चे से जुड़ा है जो भीख मांग रहे शख्स को दान में कुछ देने पहुंचा है। मगर इसी बीच बच्चे ने भिखारी के साथ ऐसा प्रैंक कर दिया जिसकी बेचारे ने कल्पना तक नहीं की होगी। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा।

भिखारी के साथ ही कर दिया प्रैंक

वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे भिखारी भिक्षा के लिए घर के बाहर खड़ा है। वो किसी के आने का इंतजार करता है। मगर इसके उलटा एक छोटा बच्चा उसके सामने आ खड़ा हुआ। बच्चे के हाथ में एक बर्तन है जिसमें आटा भरा हुआ है। अब बच्चा यही आटे से भरा बर्तन भिखारी को देता है। फ्रेम में अब जो कुछ नजर आता है देखकर शायद ही कोई अपनी हंसी रोक पाएगा। इसमें देखेंगे कि आटे से भरे बर्तन को जैसे ही पलटा गया खुद बाबाजी भी सोच में डूब गए।

इंस्टाग्राम पर देखिए मजेदार वीडियो

आखिर में देखेंगे कि आटा उल्टा बर्तन करके उसके तले में रखा गया था। अब इसे जैसे ही पलटा जाता है तब महज कुछ ग्राम ही आटा होता निकलता है। खुद के साथ प्रैंक होने के बाद भिखारी का रिएक्शन देखने का लायक होता है। मालूम हो कि भिखारी संग प्रैंक करते हुए बच्चे का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इंस्टाग्राम पर tahiryasin3636 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed