D Gukesh की मां ने फोटो सेशन के दौरान चैंपियन बेटे को यूं गले लगाया, Viral Video देख हो जाएंगे इमोशनल

D Gukesh Video: इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में गुकेश अपने माता-पिता पद्मा कुमारी और रजनीकांत के साथ क्लिप में कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं। जैसे ही कैमरा चमकता है, उनकी मां प्यार से उन्हें अपनी बाहों में भर लेती हैं।

चैंपियन गुकेश का वीडियो वायरल।

चैंपियन गुकेश का वीडियो वायरल।

D Gukesh Video: 18 वर्षीय गुकेश डोमराजू सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन चुके हैं। गुकेश की इस ऐतिहासिक विजय के बाद पूरा देश गौरवान्वित है और उन्‍हें बधाई दे रहा है। बता दें कि, गुकेश ने चीन के गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर ये खिताब जीता है। सोशल मीडिया पर गुकेश्‍स द्वारा जश्न मनाने वाले कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी मां पद्मा कुमारी अपने चैंपियन बेटे के साथ एक खूबसूरत, भावनात्मक क्षण साझा करती नजर आ रही हैं।

इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में गुकेश अपने माता-पिता पद्मा कुमारी और रजनीकांत के साथ क्लिप में कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं। जैसे ही कैमरा चमकता है, उनकी मां प्यार से उन्हें अपनी बाहों में भर लेती हैं। फोटो सेशन के दौरान दो बार पद्मा कुमारी अपने बेटे को प्यार से गले लगाती हैं और हर बार गुकेश मुस्कुराता है और खुशी से झूम उठता है। उसके माता-पिता के चेहरे पर गर्व और प्यार का भाव इस फोटो में और भी भाव भर देता है। जिसे देख यूजर्स इमोशनल हो रहे हैं। इस वीडियो के कैप्‍शन में 'मोमेंट' लिखा हुआ है। जो कि, माता-पिता द्वारा अपने बच्चे की उपलब्धियों के प्रति महसूस किए जाने वाले प्यार और गर्व को खूबसूरती से अभिव्यक्त करता है।

गुरुवार को चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद गुकेश ने अपने माता-पिता के बारे में कहा, 'जब मैंने सात साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया था, तब से मैं इस पल का सपना देख रहा था... लेकिन उनके लिए यह सपना शायद मुझसे बड़ा था।' दावा है कि, गुकेश के पिता रजनीकांत (जो ईएनटी सर्जन हैं) ने अपने बेटे के सपने और जुनून को पूरा करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। इसके बाद उनकी मां (जो माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं) ने परिवार की जिम्मेदारी संभाली। गुकेश की मां द्वारा उसे गले लगाने के वीडियो के अलावा, उसका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें शतरंज का यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी ट्रॉफी अपनी मां को देता है और मां उसे प्यार से चूमती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited